• July 15, 2025

टेस्ट क्रिकेट में वाइड गेंद का क्या है नियम? कब वाइड बॉल देता है अंपायर; आसान भाषा में समझें

टेस्ट क्रिकेट में वाइड गेंद का क्या है नियम? कब वाइड बॉल देता है अंपायर; आसान भाषा में समझें
Share

सीमित ओवरों के क्रिकेट और टेस्ट मैचों में कई सारी असमानताएं होती हैं. इन्हीं में एक असमानता वाइड बॉल को लेकर नियम भी हैं. व्हाइट बॉल मैचों में वाइड को लेकर नियम बहुत सख्त होते हैं, लेकिन टेस्ट मैचों में इस मामले में कम सख्ती बरती जाती है. कई बार ऐसा भी होता है कि लेग साइड पर बॉल होने पर भी अंपायर वाइड का इशारा नहीं करता है. आखिर रेड बॉल क्रिकेट में वाइड के नियम क्या हैं और क्या इन्हें समझ पाना बहुत मुश्किल है? यहां डिटेल्स में समझिए पूरा नियम.

व्हाइट बॉल क्रिकेट की बात करें वाइड लाइन/सफेद रेखा स्टंप्स से करीब 89 सेंटीमीटर की दूरी पर होती है, और उससे कुछ दूरी पर रिटर्न क्रीज होती है. लेकिन टेस्ट मैचों में वाइड बॉल के लिए पिच पर सफेद रेखा मौजूद ही नहीं होती, वहां सिर्फ रिटर्न क्रीज वाली सफेद रेखा मौजूद होती है. दरअसल टेस्ट मैचों में वाइड तभी दी जाती है जब बॉल, बल्लेबाज की पहुंच से ज्यादा दूर हो. ODI और टी20 मैचों में वाइड गेंदों का प्रभाव बहुत ज्यादा होता है, जबकि टेस्ट मैचों में एक्स्ट्रा रनों से ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है.

आमतौर पर जब कोई गेंदबाज रिटर्न क्रीज से बाहर गेंद फेंकता है तो इसे वाइड करार दिया जाता है. वहीं गेंद अगर रिटर्न क्रीज के अंदर से गुजरी है, लेकिन बल्लेबाज की पहुंच से काफी दूर है, तो भी उसे वाइड करार दिया जाएगा. ऑफ-स्टंप और लेग स्टंप की वाइड गेंदों के लिए टेस्ट के नियम समान हैं. इसके अलावा जब कोई गेंदबाज बाउंसर बल्लेबाज के सिर के बहुत ऊपर से गुजरे तो भी अंपायर उसे वाइड करार देता है.

टेस्ट मैचों में ज्यादा वाइड नहीं होने का एक मुख्य कारण यह है कि रेड-बॉल मैचों में फील्डिंग और बल्लेबाजी टीम के बीच कम्पटीशन लेवल को बनाए रखने के लिए किया जाता है. गेंदबाजों को लंबे स्पेल फेंकने होते हैं, ऐसे में वाइड के लिए सख्त नियम गेंदबाजी टीम के प्रतिकूल रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

मोहम्मद शमी और ईशान किशन को रिलीज करेगी सनराइजर्स हैदराबाद? वरुण एरॉन की एंट्री के बाद आया अपडेट



Source


Share

Related post

एशिया कप में टॉप आर्डर में नहीं खेलेंगे संजू सैमसन, अब कर रहे हैं इसकी तैयारी

एशिया कप में टॉप आर्डर में नहीं खेलेंगे…

Share संजू सैमसन पिछले कई समय से टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे थे,…
Left out of England series, Sarfaraz Khan sends strong message to India selectors with Buchi Babu knock | Cricket News – Times of India

Left out of England series, Sarfaraz Khan sends…

Share Sarfaraz Khan (Photo by Steve Bardens/Getty Images) Sarfaraz Khan, a 27-year-old middle-order batter with 371 runs in…
शुभमन गिल नहीं होंगे एशिया कप टीम में शामिल, श्रेयस अय्यर को मिलेगा मौका, इस रिपोर्ट में दावा

शुभमन गिल नहीं होंगे एशिया कप टीम में…

Share अजीत अगरकर की अगुवाई में पुरुष राष्ट्रीय चयन समिति मंगलवार, 19 अगस्त को एशिया कप टीम चुनने…