• September 13, 2025

क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी डेडलाइन? आयकर विभाग ने दे दिया अपना जवाब

क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी डेडलाइन? आयकर विभाग ने दे दिया अपना जवाब
Share

ITR Filing Deadline: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन खत्म होने में अब बस दो दिन बचे हुए हैं. आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि असेस्मेंट ईयर 2025-26 के लिए अब तक छह करोड़ से अधिक लोगों के रिटर्न उन्हें मिल चुके हैं. जबकि पेशेवर निकाय सरकार से अंतिम तिथि बढ़ाने का आग्रह कर रहे हैं. इसे देखते हुए आयकर विभाग ने उन सभी लोगों को भी सलाह दी है जिन्होंने अभी तक आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आईटीआर दाखिल नहीं किया है, वे आखिरी वक्त में हड़बड़ी से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना रिटर्न दाखिल करें. 

आयकर विभाग ने दिया जवाब

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “टैक्सपेयर्स और टैक्स प्रोफेश्नल्स का धन्यवाद जिन्होंने हमें अब तक 6 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की है और यह संख्या अभी भी जारी है.” साथ ही, विभाग ने यह भी बताया कि रिटर्न भरने और इससे संबंधित सेवाओं के लिए उनका हेल्पडेस्क चौबीसों घंटे काम कर रहा है. इस साल, अपडेटेड आईटीआर फॉर्म जारी होने में देरी के कारण नॉन-ऑडिट रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई थी. अब तक जमा किए गए रिटर्न की संख्या पिछले साल के मुकाबले कम है. 31 जुलाई, 2024 तक 7.6 करोड़ आईटीआर जमा किए जा चुके थे. 13 सितंबर तक, इस साल यह संख्या लगभग छह करोड़ थी.

डेडलाइन बढ़ाने की डिमांड 

कर्नाटक राज्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन (KSCAA), ICAI की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल और एडवोकेट्स टैक्स बार एसोसिएशन (ATBA) सहित पेशेवर निकायों ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) को पत्र लिखकर पोर्टल की गड़बड़ियों, उपयोगिता सेवाओं में देरी, देश के कुछ हिस्सों में बाढ़ और त्योहारी सीजन को देखते हुए समय सीमा बढ़ाने की मांग की है. कई टैक्स एक्सपर्ट्स ने भी सोशल मीडिया पर फाइलिंग में आने वाली कठिनाइयों का जिक्र किया है. हालांकि,  समय सीमा को आगे बढ़ाए जाने को लेका विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 

 

ये भी पढ़ें:

बचे अब सिर्फ 4 दिन… आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन नजदीक, चूक गए तो ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है जेब




Source


Share

Related post

ITR filing FY 2024-25: Top 8 mistakes first-time tax filers make; how to avoid them in AY 2025–26 – Times of India

ITR filing FY 2024-25: Top 8 mistakes first-time…

Share ITR filing FY 2024-25: It is common for new filers to assume that ITR-1 applies to everyone…
जुलाई की हल्की शुरुआत, निफ्टी 25,500 के ऊपर बंद, लेकिन स्मॉल और मिडकैप में दिखी गिरावट

जुलाई की हल्की शुरुआत, निफ्टी 25,500 के ऊपर…

Share<p style="text-align: justify;">जुलाई महीने की शुरुआत शेयर बाजार के लिए कुछ खास जोशभरी नहीं रही. मंगलवार को भारतीय…
इन शहरों में घर खरीदना हुआ सस्ता, दिल्ली-NCR की प्रॉपर्टी को लेकर रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

इन शहरों में घर खरीदना हुआ सस्ता, दिल्ली-NCR…

Share अगर आप भी घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो 2025 आपके लिए अच्छा समय हो…