• July 16, 2023

विंबलडन के नए बादशाह बने अल्काराज, जोकोविच को पांचवें सेट में दी मात

विंबलडन के नए बादशाह बने अल्काराज, जोकोविच को पांचवें सेट में दी मात
Share

विंबलडन को इस साल नया बादशाह मिल गया है. स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने जोकोविच को हराकर विंबलडन 2023 का खिताब अपने नाम किया. पांच सेट तक चले मुकाबले में अल्काराज ने वर्ल्ड नंबर-दो जोकोविच को 6-1, 6-7(6), 1-6, 6-3, 6-4 से मात दी. इसके साथ ही अल्काराज ने जोकोविच से फ्रेंच ओपन में मिली हार का बदला भी ले लिया है. दो महीने पहले जोकोविच ने अल्काराज को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था.

वर्ल्ड नंबर वन और वर्ल्ड नंबर टू के बीच विंबलडन फाइनल में जोरदार टक्कर देखने को मिली. जोकोविच ने पहले सेट की शुरुआत शानदार की थी और वह अल्काराज को 6-1 से मात देने में कामयाब रहे. दूसरे सेट में अल्काराजन ने जोरदार वापसी की. अल्काराज ने जोकोविच को दूसरे सेट में कांटे की टक्कर में 7-1 से हरा दिया. तीसरे सेट में जोकोविच बुरी तरह से थके हुए नज़र आ रहे थे और इस बात का फायदा अल्काराज ने उठाया. तीसरा सेट अल्काराज 6-1 से जीतने में कामयाब रहे.

लेकिन चौथे सेट में जोकोविच ने चैंपियन की तरह वापसी की. जोकोविच चौथा सेट 6-3 से जीतने में कामयाब रहे. हालांकि पांचवें और आखिरी सेट में अल्काराज फिर से जोकोविच पर भारी पड़ गए और 6-4 से बाजी मार ली. इस तरह से अल्काराज जोकोविच को मात देने में कामयाब रहे.

अल्काराज ने रचा इतिहास

20 साल की उम्र में ही अल्काराज ने विंबलडन का खिताब अपने नाम किया है. पिछले साल अल्काराज यूएस ओपन जीतने में कामयाब रहे थे. 20 साल की उम्र में ही अल्काराज दो बड़े खिताब जीतने वाले पांचवें टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. 

इसके साथ ही टेनिस की दुनिया के बेताज बादशाह जोकोविच को मात देने वाले अल्काराज दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी है. अगर जोकोविच इस खिताब को जीत जाते तो यह उनका 24वां ग्रैंडस्लैम टाइटल होता. लेकिन वो चूक गए. अल्काराज से टक्कर के दौरान पिछड़ते हुए जोकोविच इतना ज्यादा गुस्सा में आ गए थे कि उन्होंने अपना रकैट तक तोड़ दिया था. हालांकि अल्काराज ने जोकोविच को मात देकर यह भी दिखाय दिया है कि फेडरर, नडाल और जोकोविच के बाद टेनिस की दुनिया को अब नया सितारा मिल गया है.



Source


Share

Related post

Maria Sharapova And David Beckham-Led Stars Turn Up The Heat In Sunny Wimbledon

Maria Sharapova And David Beckham-Led Stars Turn Up…

Share Last Updated:June 30, 2025, 21:33 IST David Beckham and Maria Sharapova attended Wimbledon along with Eddie Redmayne…
Jannik Sinner Vs Carlos Alcaraz Live, French Open Final: Sinner 6-4, 7-6, 4-6, 6-7, 6-6 Alcaraz

Jannik Sinner Vs Carlos Alcaraz Live, French Open…

Share Jannik Sinner vs Carlos Alcaraz Live Score: Carlos Alcaraz is looking to defend his French Open title…
French Open 2025 Final: Jannik Sinner’s calm meets Carlos Alcaraz’s chaos in 12th chapter of rivalry | Tennis News – Times of India

French Open 2025 Final: Jannik Sinner’s calm meets…

Share Jannik Sinner and Carlos Alcaraz (AP Photo) NEW DELHI: Jannik Sinner versus Carlos Alcaraz has been hailed…