• June 13, 2023

अस्पताल ने दे दिया था डेथ सर्टिफिकेट… लेकिन अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हो गई बुजुर्ग महिला

अस्पताल ने दे दिया था डेथ सर्टिफिकेट… लेकिन अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हो गई बुजुर्ग महिला
Share

Viral Video: इक्वाडोर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 76 साल की बुजुर्ग महिला को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था लेकिन ये महिला जिंदा निकली. महिला के जिन्दा होने की बात तब सामने आई, जब अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी हो गई थी. तभी ताबूत के भीतर से गहरी सांस की आवाजें आने लगी, जिसके बाद जिंदा बुजुर्ग महिला को देख सब दंग रह गए. 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 76 वर्षीय बेला मोंटोया नामक बुजुर्ग महिला को स्ट्रोक के कारण एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने महिला के इलाज से हाथ खड़े कर दिए. डॉक्टरों ने महिला को मृत बता दिया था. जिसके बाद वृद्ध महिला के परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी में लग गए. करीब-करीब सारी तैयारियां हो चुकी थी लेकिन इसके महिला जिंदा लौटी, जिसके बाद बेला मोंटोया के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. 

हॉस्पिटल ने डेथ सर्टिफिकेट तक बना दिया

रिपोर्ट की अनुसार, अस्पताल ने महिला का डेथ सर्टिफिकेट तक बना दिया था लेकिन जिंदा होने पर महिला को फिर उसी अस्पताल में ले जाया गया, जिसे देख डॉक्टर भी हैरान रह गए. न्यूयॉर्क पोस्ट से बातचीत के दौरान महिला के बेटे गिल्बर्ट बलबेरन ने कहा कि वह अब स्थिर स्थिति में हैं. वह ऑक्सीजन पर हैं. उनका हार्ट भी ठीक है. बेटे ने आगे कहा कि ‘मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं. मैं चाहता हूं कि वह जिंदा रहें और मेरे साथ रहें.’

हार्ट अटैक के बाद कराया गया था भर्ती 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इक्वाडोर का स्वास्थ्य मंत्रालय अब इस मामले की जांच कर रहा है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण मोंटोया को भर्ती कराया गया था, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं देने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उनकी मौत की पुष्टि की थी. बुजुर्ग महिला के जिंदा बचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें: Skin Cancer: स्किन कैंसर के मरीजों की बढ़ती तादात से परेशान है यह देश, सरकार देगी सन्सक्रीन




Source


Share

Related post

पाकिस्तान में दंगों जैसे हालात! आमने-सामने सरकार और इमरान खान के समर्थक, एक पुलिसकर्मी की मौत

पाकिस्तान में दंगों जैसे हालात! आमने-सामने सरकार और…

Share Pakistan Violence: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने सोमवार (25 नवंबर) को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री…
पीएम मोदी को बदनाम करने के चक्कर में ट्रूडो की हुई किरकिरी, अपने ही अधिकारियों को कहा ‘अपराधी’

पीएम मोदी को बदनाम करने के चक्कर में…

Share India-Canada Relations : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की परेशानी खत्म होने का नाम हीं नहीं ले…
सऊदी अरब में 2024 में मौत की सजा पाने वाले विदेशियों की संख्या 100 के पार

सऊदी अरब में 2024 में मौत की सजा…

Share Saudi Arabia Execution 2024: सऊदी अरब में इस साल अब तक 100 से अधिक विदेशियों को मौत…