• September 10, 2024

बिल्ली का सिर कुचलकर बीच सड़क पर खाने लगी महिला, जब पहुंची पुलिस तो क्या जानिए क्या हुआ

बिल्ली का सिर कुचलकर बीच सड़क पर खाने लगी महिला, जब पहुंची पुलिस तो क्या जानिए क्या हुआ
Share

अमेरिका के ओहायो राज्य में एक ऐसी अजीबोगरीब घटना हुई, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी सोसाइटी के बाहर बीच सड़क पर बिल्ली को मारकर खा रही है.

हैरान हो गए ना आप… जी हां! एक महिला बीच सड़क पर बिल्ली मर कर खा रही होती है और इसी बीच वहां पुलिस आ जाती है. पुलिस महिला से पूछती है कि तुमने बिल्ली को क्यों खाया? इस वीडियो में महिला नशे में दिख रही है. पुलिस ने आसपास के पड़ोसियों से पूछा क्या आप लोगों ने इसे देखा?

हैरान हो गए ना आप… जी हां! एक महिला बीच सड़क पर बिल्ली मर कर खा रही होती है और इसी बीच वहां पुलिस आ जाती है. पुलिस महिला से पूछती है कि तुमने बिल्ली को क्यों खाया? इस वीडियो में महिला नशे में दिख रही है. पुलिस ने आसपास के पड़ोसियों से पूछा क्या आप लोगों ने इसे देखा?

बताया जा रहा है कि महिला हैथियन की शरणार्थी है. वहीं इस इलाके में ऐसे और भी मामले सामने आए हैं, जहां लोग अपने पालतू जानवरों को मार कर खा रहे हैं. यह भी बता दें कि इस वीडियो को एलन मस्क ने भी शेयर किया है.

बताया जा रहा है कि महिला हैथियन की शरणार्थी है. वहीं इस इलाके में ऐसे और भी मामले सामने आए हैं, जहां लोग अपने पालतू जानवरों को मार कर खा रहे हैं. यह भी बता दें कि इस वीडियो को एलन मस्क ने भी शेयर किया है.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो मंगलवार को पोस्ट किया गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. दावे यह भी किए जा रहे हैं कि अवैध हैतियन शरणार्थी बिल्लियों और बत्तखों के साथ-साथ दूसरे पालतू जानवरों को भी खा जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो मंगलवार को पोस्ट किया गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. दावे यह भी किए जा रहे हैं कि अवैध हैतियन शरणार्थी बिल्लियों और बत्तखों के साथ-साथ दूसरे पालतू जानवरों को भी खा जा रहे हैं.

ओहायो कै सीनेटर जेडी वेंस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. इसी के साथ-साथ एलन मस्क ने भी पोस्ट करते हुए लिखा, “जाहिर है लोगों की पालतू बिल्लियों को खाया जा रहा हैं. ओहायो के सीनेटर ने पहले भी हैतियन अवैध अप्रवासियों का मुद्दा उठाया था. इस मामले को लेकर सीनेटर ने कहा कि इस मामले की रिपोर्ट देखकर यह पता चलता है कि लोगों के पालतू जानवरों का किडनैप किया जा रहा है और उसके बाद उन्हें खा लिया जा रहा है. इन लोगों को हमारे देश में होना ही नहीं चाहिए.

ओहायो कै सीनेटर जेडी वेंस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. इसी के साथ-साथ एलन मस्क ने भी पोस्ट करते हुए लिखा, “जाहिर है लोगों की पालतू बिल्लियों को खाया जा रहा हैं. ओहायो के सीनेटर ने पहले भी हैतियन अवैध अप्रवासियों का मुद्दा उठाया था. इस मामले को लेकर सीनेटर ने कहा कि इस मामले की रिपोर्ट देखकर यह पता चलता है कि लोगों के पालतू जानवरों का किडनैप किया जा रहा है और उसके बाद उन्हें खा लिया जा रहा है. इन लोगों को हमारे देश में होना ही नहीं चाहिए.

वीडियो में जो महिला बिल्ली मारकर खा रही है उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 27 साल की अलेक्सिस टेलीया फेरेल पर जानवरों को घायल कर उनपर अत्याचार करने का आरोप लगाया गया है.

वीडियो में जो महिला बिल्ली मारकर खा रही है उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 27 साल की अलेक्सिस टेलीया फेरेल पर जानवरों को घायल कर उनपर अत्याचार करने का आरोप लगाया गया है.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया की महिला नशे में धुत थी और बिल्ली को खाने से पहले उसने पहले उसके सिर को पत्थर से कुचला था. वहीं पुलिस के पास इस बात की खबर नहीं थी कि वह महिला अवैध रूप से वहां रह रही है.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया की महिला नशे में धुत थी और बिल्ली को खाने से पहले उसने पहले उसके सिर को पत्थर से कुचला था. वहीं पुलिस के पास इस बात की खबर नहीं थी कि वह महिला अवैध रूप से वहां रह रही है.

डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच आज 10 सितंबर को डिबेट होने वाला है. इसके पहले जानवरों को मारकर खाने वाले कई वीडियो वायरल हुए. एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति बतख के पर को पकड़ कर सड़क से ले जा रहा था. डोनाल्ड ट्रंप ने इन मुद्दों को पॉलिटिकल महत्वपूर्ण मुद्दा बताया है.

डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच आज 10 सितंबर को डिबेट होने वाला है. इसके पहले जानवरों को मारकर खाने वाले कई वीडियो वायरल हुए. एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति बतख के पर को पकड़ कर सड़क से ले जा रहा था. डोनाल्ड ट्रंप ने इन मुद्दों को पॉलिटिकल महत्वपूर्ण मुद्दा बताया है.

Published at : 10 Sep 2024 02:02 PM (IST)

विश्व फोटो गैलरी

विश्व वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

फ्रांस का नया ‘सुपर राफेल’: अमेरिकी F-35 को पछाड़ने वाला अजेय योद्धा, जानें कितना ताकतवर

फ्रांस का नया ‘सुपर राफेल’: अमेरिकी F-35 को…

Share France Super Rafale: फ्रांस अपने लड़ाकू विमान का एक नया ‘अवतार’ सबके सामने लाने की तैयारी कर…
जयशंकर नेहरू या इंदिरा नहीं… बौखलाए चीनी ग्‍लोबल टाइम्‍स ने पहले उगला जहर फिर खबर की डिलीट

जयशंकर नेहरू या इंदिरा नहीं… बौखलाए चीनी ग्‍लोबल…

Share Global Times on S Jaishankar: चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के ग्लोबल टाइम्स ने लेख में भारतीय विदेश…
Activist Killed In West Bank Anti-Settler Protest, IDF Admits Firing, US Will “Act As Necessary” – News18

Activist Killed In West Bank Anti-Settler Protest, IDF…

Share An dual US-Turkish citizen was reportedly shot dead by Israeli troops during an anti-settler protest by Palestinians…