• November 14, 2023

इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड कप फाइनल, हाशिम अमला ने की बड़ी भविष्यवाणी

इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड कप फाइनल, हाशिम अमला ने की बड़ी भविष्यवाणी
Share

World Cup 2023 Final Perditio: वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज के मैच खत्म हो चुके हैं. टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच भारत और नीदरलैंड्स के बीच 12 नवंबर को खेला गया था. इस बार के वर्ल्ड कप में भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के रूप में चार सेमीफाइनलिस्ट सामने आईं. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ हाशिम अमला ने फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी. अमला ने भविष्यवाणी करते हुए उन दो टीमों का नाम बता दिया जिनके बीच फाइनल खेला जाएगा. 

Bdcrictime के मुताबिक हाशिम अमला ने भारत और दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनलिस्ट बताया. दिग्गज के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला मेज़बान भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएग. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले सेमीफाइनल-1 भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 15 नवंबर, बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. 

इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल के लिए नंबर दो की साउथ अफ्रीका और तीसरे नंबर वाली ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होगी. दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर, गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें फाइनल का टिकट कटवाएंगी. 

टूर्नामेंट में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने किया कमाल

टूर्नामेंट में भारत और दक्षिण अफ्रीका की ओर से बेहद ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. मेज़बान भारत ने 9 में से 9 लीग मैच अपने नाम किए. वहीं साउथ अफ्रीका 7 लीग मैच जीतने में कामयाब रही. अफ्रीका ने दोनों मुकाबले नीदरलैंड्स और भारत के खिलाफ गंवाए. 

वहीं भारत टीम का तोड़ किसी के भी पास नहीं रहा. टूर्नामेंट में अच्छी लय में दिखी साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ मुकाबले में करारी शिकस्त झेली. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों के बड़े मार्जिन से हराया था. इसके अलावा नीदरलैंड्स के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने 38 रनों से हार का सामना किया था. 

 

ये भी पढे़ं…

IND vs NZ: क्यों टीम इंडिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हरा सकती है? जानिए तीन 3 बड़े कारण



Source


Share

Related post

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर, पांचों मुकाबलों में एक ही तरीके से हुए आउट

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर,…

Share Sanju Samson Out In Same Way In 5 Matches: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की…
‘Did we forget that it was an international match?’: R Ashwin questions Harshit Rana’s concussion substitution | Cricket News – The Times of India

‘Did we forget that it was an international…

Share Ravichandran Ashwin and Harshit Rana NEW DELHI: The controversy over Harshit Rana coming in as a concussion…
Hospital nurse dies in Uganda in first Ebola virus outbreak since 2022, health ministry says – The Times of India

Hospital nurse dies in Uganda in first Ebola…

Share KAMPALA: A nurse in Uganda has died of Ebola, a health official said Thursday, in the first…