- June 27, 2023
4 नवंबर को आमने-सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड, जानें वनडे वर्ल्ड कप में दोनों का शेड्यूल
ICC World Cup 2023 Schedule For England And Australia: आईसीसी ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान 27 जून को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कर दिया. 5 अक्टूबर को गतविजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ इस मेगा इवेंट की शुरुआत होगी. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. अब तक सर्वाधिक बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को भारत के खिलाफ चेन्नई में करेगी.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, दोनों ही टीमों की गिनती वनडे वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदारों में की जा रही है. राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट में इंग्लैंड की टीम को 10 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. इंग्लैंड की टीम भारत के 8 शहरों में अपने मुकाबले खेलेगी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात की जाए तो भारत के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने के बाद टीम 13 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ के मैदान पर मुकाबला खेलेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना आखिरी लीग मुकाबला 12 नवंबर को पुणे के स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी.
यहां पर देखिए वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम का पूरा शेड्यूल
पहला मैच – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, 5 अक्टूबर, अहमदाबाद, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
दूसरा मैच – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, 10 अक्टूबर, धर्मशाला, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
तीसरा मैच – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, 14 अक्टूबर, दिल्ली, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
चौथा मैच – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, 21 अक्टूबर, मुंबई, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
पांचवां मैच – इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर 2, 26 अक्टूबर, बेंगलुरु, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
छठा मैच – इंग्लैंड बनाम भारत, 29 अक्टूबर, लखनऊ, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
7वां मैच – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 4 नवंबर, अहमदाबाद, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
8वां मैच – इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर 1, 8 नवंबर, पुणे, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
9वां मैच – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, 12 नवंबर, कोलकाता, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
यहां पर देखिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया का पूरा शेड्यूल
पहला मैच – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
दूसरा मैच – ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, 13 अक्टूबर, लखनऊ, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
तीसरा मैच – ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 2, 16 अक्टूबर, लखनऊ, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
चौथा मैच – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, 20 अक्टूबर, बेंगलुरु, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
पांचवां मैच – ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 1, 25 अक्टूबर, दिल्ली, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
छठा मैच – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, 28 अक्टूबर, धर्मशाला, भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे
7वां मैच – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 4 नवंबर, अहमदाबाद, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
8वां मैच – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, 7 नवंबर, मुंबई, भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे
9वां मैच – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, 12 नवंबर, पुणे, भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे.
यह भी पढ़ें…