• January 4, 2024

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, अफ्रीका को हुआ भारी नुकसान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, अफ्रीका को हुआ भारी नुकसान
Share

World Test Championship 2023-25 Points Table: भारतीय टीम ने केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया. इस जीत के साथ भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के प्वाइंट्स में बड़ा फायदा पहुंचा है. मेज़बान अफ्रीका हराने के बाद रोहित शर्मा का कप्तानी वाली टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर पहुंच गई है. वहीं हारने वाले अफ्रीका दूसरे स्थान पर खिसक गई है. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में भारतीय टीम अब तक चार टेस्ट खेल चुकी है, जिसमें उन्होंने 2 में जीत दर्ज की, एक गंवाया और एक ड्रॉ पर खत्म हुआ. 4 में 2 जीत हासिल करने के बाद भारत का जीत प्रतिशत 54.16 का हो गया है, जो सबसे ज़्यादा है. वहीं दक्षिण अफ्रीका का जीत प्रतिशत 50 पर पहुंच गया है. अफ्रीका ने अब तक नए टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो टेस्ट खेले हैं, जिसमें एक जीता और गंवाया. 

प्वाइंट्स टेबल में न्यूज़ीलैंड 50.00 प्रतिशत जीत के साथ तीसरे नंबर पर है. न्यूज़ीलैंड ने भी 2 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 गंवाया और 1 जीता है. फिर टेबल में बांग्लादेश पांचवें नंबर पर है. 2 टेस्ट खेलने के बाद बांग्लादेश का जीत प्रतिशत भी 50% है. 

पाकिस्तान का बेहद खराह है हाल

वहीं प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान टीम छठे नंबर पर मौजूद है. मौजूदा वक़्त में पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां तीन मैचों की सीरीज़ में वे शुरुआती दो मुकाबले हार चुकी है. 4 टेस्ट खेलने के बाद पाकिस्तान के पास 45.83 का जीत प्रतिशत मौजूद है. 

भारत ने अफ्रीका को बुरी तरह रौंदा, बुमराह-सिराज ने किया कमाल

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, जिसमें तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने कमाल किया. अफ्रीका की पहली पारी में सिराज ने 6 विकेट झटके, फिर दूसरी पारी में बुमराह ने 6 विकेट अपने नाम किए. टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला एक पारी और 32 रनों से गंवाया था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में रोहित ब्रिगेड ने वापसी करते हुए अफ्रीका को करारी शिकस्त दी. 

 

ये भी पढे़ं…

Cricket Rules: ICC ने क्रिकेट के नियमों में किया बदलाव! स्टंपिंग और सब्स्टीट्यूट को लेकर लिया बड़ा फैसला



Source


Share

Related post

‘कहीं न कहीं आपका अहंकार ऊपर आ जाता है तो फिर…’ पीएम मोदी से क्या बोले विराट कोहली

‘कहीं न कहीं आपका अहंकार ऊपर आ जाता…

Share Virat Kohli With PM Modi: टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत टीम इंडिया का खिलाड़ी भारत पहुंचे. गुरूवार…
Rohit Sharma’s T20 World Cup Champions Get Grand Welcome At Airport, Mega Celebration Day Planned | Cricket News

Rohit Sharma’s T20 World Cup Champions Get Grand…

Share The Indian cricket team has finally landed in Delhi after their victorious 2024 T20 World…
“Victory Is As Much Yours As It’s Mine”: Virat Kohli’s Heartfelt Post For Anushka Sharma After India’s T20 World Cup Triumph | Cricket News

“Victory Is As Much Yours As It’s Mine”:…

Share Virat Kohli (left) and Anushka Sharma.© Instagram Stylish Indian batter Virat Kohli shared a heartfelt…