• March 13, 2023

आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से दी मात, बैंगलोर को मिली सीजन की लगातार पांचवी हार

आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से दी मात, बैंगलोर को मिली सीजन की लगातार पांचवी हार
Share


<p style="text-align: justify;"><strong>Womem IPL:</strong> महिला आईपीएल का 11वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला गया. इस मैच में एक बार फिर आरसीबी को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है. इस साल के साथ आरसीबी वूमेन्स प्रीमियर लीग में लगातार 5 मैच हार चुकी है और अभी तक उन्हें इस टूर्नामेंट में एक भी जीत हासिल नहीं हुई है. सोमवार को हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष मैदान पर आईं और उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में 37 रन बनाकर एलिस पैरी का भरपूर साथ दिया और आरसीबी की पारी को भी एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की. &nbsp;दूसरी ओर से एलिस पैरी ने लगातार चौके और छक्के जड़कर आरसीबी की नैया को पार लगाया. एलिस पैरी ने 52 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के भी लगाए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आरसीबी ने की थी धीमी शुरुआत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आरसीबी ने अपनी पारी की शुरुआत काफी धीमी की थी। उन्होंने 12.3 ओवर में 3 विकेट खोकर सिर्फ 63 रन बनाए थे लेकिन उसके बाद एलिस पैरी और ऋचा घोष ने आखिरी पांच ओवर में बहुत सारे चौके और छक्के लगाए और टीम का स्कोर 150 तक पहुंचा दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली की ओर से शेफाली वर्मा पहली गेंद पर बोल्ड हो गई, लेकिन उनके अलावा दिल्ली की एलिस कैप्सी ने 38, जेमिमा रॉड्रिग्स ने 32, मारिजन कैप ने 32 और जेस जॉनेसन ने 29 रनों की पारियां खेली, जिसकी बदौलत दिल्ली की टीम को ये जीत मिल पाई है. इस मैच के लिए जेस जॉनेसन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">गेंदबाजी की बात करें तो दिल्ली की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी शिखा पांडे ने की. उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं, आरसीबी की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी आशा शोबना ने की. आशा ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: WTC Final 2023: 7वीं बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जाएगा फाइनल मैच, जानें अब तक कौन किस पर पड़ा भारी" href="https://www.abplive.com/sports/cricket/wtc-final-2023-india-vs-australia-know-the-details-of-all-major-finals-between-ind-vs-aus-2357372" target="_self">यह भी पढ़ें: WTC Final 2023: 7वीं बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जाएगा फाइनल मैच, जानें अब तक कौन किस पर पड़ा भारी</a></strong></p>


Source


Share

Related post

‘RCB was only about Kohli, de Villiers, Gayle’: Former player makes startling revelation | Cricket News – Times of India

‘RCB was only about Kohli, de Villiers, Gayle’:…

Share NEW DELHI: Former Royal Challengers Bengaluru (RCB) wicketkeeper Parthiv Patel made a startling revelation about the IPL…
खुल गए RCB के काले चिट्ठे, जानिए कैसे सिर्फ स्टार खिलाड़ियों को मिलती है ‘इज्जत’

खुल गए RCB के काले चिट्ठे, जानिए कैसे…

Share RCB Dark Secret: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ने आईपीएल की मशहूर टीम…
Delhi Capitals unlikely to continue with Ricky Ponting as head coach

Delhi Capitals unlikely to continue with Ricky Ponting…

Share Delhi Capitals’ head coach Ricky Ponting. File | Photo Credit: Murali Kumar K Delhi Capitals have decided…