- April 29, 2023
जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन के बीच विनेश और बबिता फोगाट में छिड़ी ट्विटर वॉर
Babita Phogat and Vinesh Phogat Twitter War: दिल्ली में जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. लगातार प्रदर्शन के बाद पुलिस ने पहलवानों के आरोप पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर FIR दर्ज कर ली है. जंतर मंतर पर हो रहे इस प्रदर्शन में विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत कई नामचीन पहलवान मौजूद हैं. इस बीच महिला पहलवान विनेश फोगाट और बबिता फोगाट के बीच ज़बरदस्त ट्विटर वॉर देखने को मिली है. विनेश फोटाग ने ट्वीट कर कहा आप भी महिला हैं और हमारा दर्द समझने की कोशिश करो.
‘हमारे आंदोलन को कमज़ोर मत करो’
विनेश फोगाट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “अगर पीड़ित महिला पहलवानों के हक़ में नहीं खड़ी हो सकती तो बबीता बहन आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि हमारे आंदोलन को कमज़ोर तो मत करो. सालों लगे हैं महिला पहलवानों को अपने उत्पीड़न के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने में. आप भी महिला हैं और हमारा दर्द समझने की कोशिश करो.”
अगर पीड़ित महिला पहलवालों के हक़ में नहीं खड़ी हो सकती तो बबीता बहन आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि हमारे आंदोलन को कमज़ोर तो मत करो
सालों लगे हैं महिला पहलवानों को अपने उत्पीड़क के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने में
आप भी महिला हैं और हमारा दर्द समझने की कोशिश करो । 🙏🙏 https://t.co/cfk9W1yTvj
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) April 29, 2023
प्रदर्शन के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहलवानों से मिलने के लिए पहुंची थीं. इस पर बबिता फोगाट की ओर से ट्वीट कर लिखा गया था, “प्रियंका वाड्रा अपने निजी सचिव संदीप सिंह को लेकर जंतर मंतर महिला पहलवानों को न्याय दिलाने पहुंची हैं, लेकिन इस व्यक्ति पर ख़ुद महिलाओं से छेड़छाड़ और एक दलित महिला को दो कौड़ी की औरत कहने जैसे तमाम आरोप लगे हैं.”
प्रियंका वड्रा अपने निजी सचिव संदीप सिंह को ले कर जंतर मंतर महिला पहलवानों को न्याय दिलाने पहुँची हैं लेकिन इस व्यक्ति पर ख़ुद महिलाओं से छेड़छाड़ और एक दलित महिला को दो कौड़ी की औरत कहने जैसे तमाम आरोप लगे हैं। pic.twitter.com/QTY4Z1nyb6
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 29, 2023
इससे पहले भी बबिता फोगाट की ओर से प्रतिक्रिया दी गई थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, “शून्य से उठकर शिखर तक पहुंचने वाले हम खिलाड़ी अपनी लड़ाई लड़ने में स्वयं सक्षम हैं. खिलाड़ियों के मंच को राजनीतिक रोटी सेंकने का मंच नहीं बनाना चाहिए. कुछ नेता खिलाड़ियों के मंच से अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं. खिलाड़ियों को भी यह ध्यान रखना चाहिए. हम किसी एक के नहीं समूचे राष्ट्र के हैं.”
🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/yWmUD5Hriv
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 29, 2023
ये भी पढे़ं…