• June 13, 2024

साहा ने करोड़ों खर्च कर खरीदी नई कार, फीचर जानकर उड़ जाएंगे होश

साहा ने करोड़ों खर्च कर खरीदी नई कार, फीचर जानकर उड़ जाएंगे होश
Share

Wriddhiman Saha New Car: ऋद्धिमान साहा का टेस्ट करियर अच्छा रहा है. लेकिन वे वनडे मैचों में कुछ खास नहीं कर सके. साहा को ज्यादा खेलने का मौका भी नहीं मिला. अब वे करियर के ढलान पर पहुंच चुके हैं. साहा ने इस दौर में अपना एक बचपन का सपना पूरा कर लिया है. उन्होंने लाखों रुपए खर्च करके एक नई कार खरीदी है. साहा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के साथ इमोशनल कैप्शन भी लिखा. साहा की कार कई हाईटेक फीचर्स से लैस है.

दरअसल ने बीएमडब्ल्यू की एक्स 7 कार खरीदी है. इसका प्राइस 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है. यह कार कई क्रिकेटर्स के पास है. लेकिन साहा ने अब खरीदी है. उन्होंने एक्स पर एक फोटो शेयर की है. वे कार के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. साहा ने कैप्शन में लिखा, मैं 12 साल की उम्र से सपना देख रहा था, अब करियर खत्म होने को आया तो बीएमडब्ल्यू घर ले आया. मेरे और परिवार के लिए यह भावुक कर देने वाला पल है.

साहा का कैसा रहा है करियर –

ऋद्धिमान साहा ने टीम इंडिया के लिए 2010 में डेब्यू मैच खेला था. उन्होंने अभी तक 40 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 1353 रन बनाए हैं. साहा भारत के लिए टेस्ट में 3 शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने 9 वनडे मैच भी खेले हैं. लेकिन इस दौरान कुछ खास नहीं कर पाए. साहा इंडियन प्रीमियर लीग में काफी खेल चुके हैं. उन्होंने 170 मैचों में 2934 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. साहा फिलहाल आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं.

कार की क्या है खासियत –

साहा ने बीएमडब्ल्यू की एक्स 7 कार खरीदी है. इसका माइलेज 11.29 से 14.31 किलोमीटर प्रति लीटर तक का होता है. इस कार का इंजन करीब 3000 सीसी का है. यह कार काफी हाईटके है. इसमें 360 डिग्री कैमरा सेटअप मिलता है. इशके साथ ही वैटींलेटेड सीट मिलती हैं. कार में क्रूज कंट्रोल भी है. 

 

यह भी पढ़ें : Watch: वीडियो कॉल पर फैन कर रहे थे बात, युवराज ने सोचा सेल्फी लेंगे और फिर हो गया गंदा मजाक




Source


Share

Related post

Ind Vs NZ: वनडे में भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में बने सबसे बड़े स्कोर क्या हैं? देखिए लिस्ट

Ind Vs NZ: वनडे में भारत बनाम न्यूजीलैंड…

Share भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में हमेशा हाई-स्कोरिंग मुकाबलों की झलक देखने को मिली है.…
भारत का टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड आज होगा फाइनल, किन 5 मुद्दों पर टिकी हैं सबकी नजरें?

भारत का टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड आज होगा…

Share टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी 2026 से…
टीम इंडिया को बड़ा झटका! भारतीय टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, साउथ अफ्रीका सीरीज से होंगे OUT

टीम इंडिया को बड़ा झटका! भारतीय टीम से…

Share टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के फैंस के लिए बुरी खबर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ…