• June 10, 2023

रिकी पोंटिंग ने WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की तैयारी पर उठाए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा

रिकी पोंटिंग ने WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की तैयारी पर उठाए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा
Share

Ricky Ponting On Indian Team: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में टीम इंडिया अब तक बैकफुट पर दिखाई दी है. भारतीय टीम ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में निराश किया है. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना सकी थी. इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया की तैयारी पर सवाल खड़े किए हैं. 

इस टेस्ट के लिए नहीं थी आर्दश तैयारी

भारत की ओर से गेंदबाज़ी में मोहम्मद शमी और सिराज अब तक शानदार लय में दिखे हैं, जबकि उमेश यादव औ शार्दुल ठाकुर ने खासा प्रभावित नहीं किया है. भारतीय टीम की इन्हीं कमियों लेकर पोंटिंग ने न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई’ से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि वे अब तक पीछे ही रहे हैं. इस एक टेस्ट मैच के लिए उनकी तैयारी शायद आदर्श नहीं थी. उनके सभी खिलाड़ी आईपीएल रहे थे.”

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा, “आप जानते हैं कि कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी वहां (आईपीएल 2023 में) थे. वहीं कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने तीन महीनों से कुछ नहीं किया था. मुझे नहीं पता (भारतीय बल्लेबाज़ों पर कितना प्रभाव रहा) अगर आप विराट से पूछेंगे तो वह कहेंगे कि यह उनके लिए परफेक्ट है क्योंकि उन्होंने सभी तरह के रन बनाए हैं. अगर आप रहाणे से पूछते तो उन्हें आईपीएल के बिना इस मैच के लिए नहीं चुना जाता. यह दोनों तरीकों से काम करने वाला है.”

गेंदबाज़ों को लेकर कही ये बात 

रिकी पोटिंग ने आगे बात करते हुए बताया कि उन्होंने शार्दुल ठाकुर से क्या बात की थी. पोंटिंग ने कहा, “मैंने शार्दुल से बात की थी. उन्होंने कहा कि उन्हें परेशानी महसूस होने लगी है क्योंकि उन्हें पर्याप्त गेंदबाजी नहीं मिल पा रही है. जितनी गेंदबाज़ी उन्होंने डेढ़ दिन में की है, उतनी पूरे आईपीएल में नहीं की थी.”

ये भी पढ़ें…

WTC Final Day 3 Highlights: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा तीसरा दिन, टीम इंडिया पर मंडरा रहा हार का खतरा



Source


Share

Related post

भारतीय क्रिकेट इतिहास का काला दिन, तीन साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार गंवाया था मैच

भारतीय क्रिकेट इतिहास का काला दिन, तीन साल…

Share 24 October IND vs PAK 2021 T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 24 अक्टूबर की…
Aakash Chopra Explains How Sarfaraz Khan Plays His Shots And Why New Zealand Couldn’t ‘Figure It Out’ – News18

Aakash Chopra Explains How Sarfaraz Khan Plays His…

Share It is no secret that Sarfaraz Khan is a pro at finding runs via unorthodox methods and…
अनफिट पृथ्वी शॉ को BCCI ने दी सजा, रणजी टीम से हुए बाहर

अनफिट पृथ्वी शॉ को BCCI ने दी सजा,…

Share Prithvi Shaw Out From Mumabi Ranji Team: एक वक्त था जब मुंबई के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ…