• June 27, 2025

जोहरान ममदानी बन सकते हैं न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, लेकिन उनसे क्यों नाराज हैं भारतीय प्र

जोहरान ममदानी बन सकते हैं न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, लेकिन उनसे क्यों नाराज हैं भारतीय प्र
Share

न्यूयॉर्क के मेयर पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीतने वाले जोहरान ममदानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी और हिंदू विरोधी रुख के चलते आलोचनाओं से घिरे हुए हैं. प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मीरा नायर और राजनीतिक सिद्धांतकार महमूद ममदानी के बेटे जोहरान ममदानी का ऑनलाइन भड़काऊ टिप्पणियां करने का लंबा इतिहास रहा है.

युगांडा में जन्मे 32 वर्षीय भारतीय अमेरिकी ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर के लिए प्रमुख पार्टी की प्राइमरी जीतने वाले पहले दक्षिण एशियाई बनकर इतिहास रच दिया है. ऐसे में अब ध्यान 4 नवंबर को होने वाले आम चुनाव पर है, जहां उनका सामना रिपब्लिकन उम्मीदवार से होगा. अगर ममदानी चुने जाते हैं तो वो न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बनेंगे.

पीएम मोदी पर की गई टिप्पणियों को लेकर हो रही आलोचना 
ममदानी प्रधानमंत्री मोदी पर की गई टिप्पणियों को लेकर आलोचनाओं के घेरे में हैं. उन्होंने कहा था कि वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच शेयर नहीं करेंगे. उन्होंने उन्हें युद्ध अपराधी भी कहा और इजरायल के बेंजामिन नेतन्याहू के साथ उनकी तुलना की. उन्होंने प्रवासी भारतीयों और भारतीयों को तब और भड़काया, जब उन्होंने कहा कि वे अक्सर यह बताकर लोगों को चौंका देते हैं कि वे गुजराती मुस्लिम हैं.

अगस्त 2020 में जोहरान ममदानी टाइम्स स्क्वायर पर एक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे, जहां वे राम मंदिर समारोह का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों में शामिल हुए थे. जब भीड़ में हिंदुओं के खिलाफ नफरत भरे भाषण दिए जा रहे थे तो ममदानी चुप रहे, उनके इस कदम की भारी आलोचना हुई. 

कंगना रनौत ने साधा निशाना
कंगना रनौत ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उनकी मां मीरा नायर हैं, जो हमारी बेहतरीन फ़िल्म निर्माताओं में से एक हैं, उनको पद्मश्री मिला है, वो महान भारत में जन्मी और पली-बढ़ी हैं और न्यूयॉर्क में रहती हैं. उन्होंने महमूद ममदानी (गुजराती मूल) से शादी की, जो एक मशहूर लेखक हैं, और जाहिर है कि बेटे का नाम जोहरान है. वह भारतीय से ज़्यादा पाकिस्तानी लगता है और अब वह हिंदू धर्म को मिटाने के लिए तैयार है.

ममदानी ने सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट किए
ममदानी ने सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट शेयर किए हैं जो अब मेयर पद की उनकी दावेदारी के बीच फिर से सामने आए हैं. अगस्त 2024 में उन्होंने एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए पोस्ट किया कि यह बाबरी मस्जिद की तस्वीर है. 1992 में इसे दंगों में नष्ट कर दिया गया था, जो अब भारत की सत्ताधारी पार्टी है. 

ममदानी ने 7 मई 2024 को सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “मेरे परिवार को युगांडा से निकाल दिया गया, क्योंकि वे भारतीय थे. आज भारत में मेरे भाई-बहनों को इसलिए सताया जा रहा है, क्योंकि वे मुस्लिम हैं.”
 
6 अगस्त 2020 को किए पोस्ट में उन्होंने बीजेपी पर भारत की विरासत को मिटाने की कीमत पर हिंदू वर्चस्व को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा बीजेपी हिंदुत्व या हिंदू वर्चस्व को बढ़ावा देती है. वे उस भारत की विरासत को मिटाना चाहते हैं जहां मेरे हिंदू दादा उर्दू कविता पढ़ते थे और मेरे मुस्लिम दादा भजन गाते थे.

ये भी पढ़ें:

सुलह-समझौते से विवादों के निपटारे के लिए बड़ी पहल, 90 दिन तक चलेगा ‘राष्ट्र के लिए मध्यस्थता’ अभियान




Source


Share

Related post

1.4 lakh transactions recorded on 1st day of annual toll pass | India News – Times of India

1.4 lakh transactions recorded on 1st day of…

Share NEW DELHI: Around 1.4 lakh FASTag users have bought the annual toll pass and on the first…
GST दरों में बदलाव का मिलेगा ‘दिवाली गिफ्ट’, जानें कौन सी चीजें होंगी महंगी और क्या होगा सस्ता

GST दरों में बदलाव का मिलेगा ‘दिवाली गिफ्ट’,…

Share केंद्र सरकार ने माल और सेवा कर (जीएसटी) की संशोधित व्यवस्था में 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत…
पीएम ने लाल किले से किया नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म का ऐलान, व्यापार जगत में खुशी की लहर

पीएम ने लाल किले से किया नेक्स्ट जनरेशन…

Share GST Reform: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से देशवासियों के लिए…