• January 6, 2024

Zomato: जोमेटो सारी दुनिया से समेट रही अपना कारोबार, एक साल में बंद कर दीं 10 सब्सिडरी 

Zomato: जोमेटो सारी दुनिया से समेट रही अपना कारोबार, एक साल में बंद कर दीं 10 सब्सिडरी 
Share

Zomato Subsidiaries: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमेटो (Zomato) ने सारी दुनिया से अपना कारोबार समेट लिया है. कंपनी ने पूरा फोकस सिर्फ भारत पर लगाने का फैसला किया है. जोमेटो ने पिछले एक साल में वियतनाम और पोलैंड समेत दुनियाभर में फैली अपनी 10 सब्सिडरी कंपनियों को बेच दिया है. 

मार्च, 2023 से लेकर अब तक 10 कंपनियों को बेच दिया

गुरुग्राम स्थित जोमेटो ने मार्च, 2023 से लेकर अब तक 10 कंपनियों को बेच दिया है. कंपनी ने इसी हफ्ते स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि जोमेटो वियतनाम कंपनी लिमिटेड (Zomato Vietnam Company Ltd) और पोलैंड के ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म गेस्ट्रोनोची (Gastronauci) को बेचने का फैसला लिया गया है. यह फैसला कॉस्ट कटिंग के चलते लिया गया. इसके साथ ही जोमेटो ने 10 देशों में कारोबार बंद कर दिया है. 

कनाडा और अमेरिका में भी समेट चुकी है कारोबार 

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने 2023 में जोमेटो चिली एसपीए (Zomato Chile), पीटी जोमेटो मीडिया इंडोनेशिया (Zomato Media Indonesia), जोमेटो न्यूजीलैंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (Zomato New Zealand Media), जोमेटो ऑस्ट्रेलिया (Zomato Australia), जोमेटो मीडिया पुर्तगाल यूनिपेसोल (Zomato Media Portugal Unipessoal), जोमेटो आयरलैंड (Zomato Ireland), जॉर्डन एवं चेक रिपब्लिक लंचटाइम (Lunchtime) और जोमेटो स्लोवाकिया (Zomato Slovakia) को बंद कर दिया था. इससे पहले कंपनी कनाडा, अमेरिका, फिलिपींस, ब्रिटेन, कतर, लेबनान और सिंगापुर में भी अपने बिजनेस बंद कर चुकी है. 

कारोबार पर नहीं पड़ेगा कोई असर

लगभग सभी मार्केट से बाहर निकलने के बावजूद जोमेटो अभी भी इंडोनेशिया, श्री लंका और यूएई में कारोबार चला रही है. कंपनी ने कहा कि इन सब्सिडरी को बंद किए जाने के बावजूद उसके कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. विदेशी बाजारों में कंपनी का एक्टिव बिजनेस ऑपरेशंस नहीं था.

दो तिमाही से लाभ में चल रही कंपनी 

वित्तीय वर्ष 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, जोमेटो के पास 16 सब्सिडरी, 12 स्टेप डाउन सब्सिडरी और एक असोसिएट कंपनी थी. इनमें जोमेटो पेमेंट्स, ब्लिंकिट कॉमर्स और जोमेटो फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल थीं. कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली दो तिमाही में शुद्ध लाभ हुआ है. उसने जून तिमाही में 2 करोड़ रुपये और सितंबर तिमाही में 36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. कंपनी का रेवेन्यू 71 फीसदी बढ़कर 2,848 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें 

Wipro: जतिन दलाल का मामला मध्यस्थता में भेजा गया, विप्रो ने मांगा 25 करोड़ रुपये हर्जाना



Source


Share

Related post

अब एनपीएस फंड को आसानी से एक अकाउंट से दूसरे में करा सकेंगे ट्रांसफर, जानें क्या है डी-रेमिट फीचर?

अब एनपीएस फंड को आसानी से एक अकाउंट…

Share पहले NPS फंड को ट्रांसफर कराने के लिए सब्सक्राइबर को कई कागजी कार्रवाइयों से से होकर गुजरना…
L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन महिला कर्मचारियों के लिए किया पीरियड लीव का ऐलान

L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन महिला कर्मचारियों के…

Share Larsen & Toubro: भारत की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के चेयरमैन…
SEBI की पूर्व अध्यक्ष माधबी पुरी बुच को मिली बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत, FIR पर लगी रोक

SEBI की पूर्व अध्यक्ष माधबी पुरी बुच को…

Share बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने एक विशेष अदालत के उस आदेश पर रोक लगा दी…