• March 26, 2024

जोमैटो के लिए शानदार रहा रंगो का त्योहार, स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर ने लगाई ऐतिहासिक छलांग

जोमैटो के लिए शानदार रहा रंगो का त्योहार, स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर ने लगाई ऐतिहासिक छलांग
Share

Zomato Share Price: मंगलवार 26 मार्च 2024 का कारोबारी सत्र ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो के लिए ऐतिहासिक रहा है. जोमैटो का स्टॉक अपने पुराने हाई को पीछे छोड़ते हुए 183.65 रुपये के रिकॉर्ड लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा. बाजार बंद होने पर जोमैटो का शेयर 4.82 फीसदी के उछाल के साथ 182.60 रुपये पर क्लोज हुआ है. इसी के साथ जोमैटो का मार्केट कैप भी 1.61 लाख करोड़ रुपये के ऊपर चला गया है. 

होली का त्योहार जोमैटो के लिए बेहद शानदार रहा है. उसके यूजर्स ने जोमैटो के ऐप पर जमकर गुजिया और दूसरे मिठाईयों के आर्डर दिए. तो जोमैटो की ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी ब्लिकिंट पर यूजर्स ने होली के मौके पर जमकर शॉपिंग की है. सफेद टी-शर्ट से लेकर पिचकारी, रंग-गुलाल, मिठाईयों के आर्डर किए गए. जोमैटो और ब्लिकिंट के लिए रंगों का त्योहार होली शानदार रहा तो इसका असर जोमैटो के स्टॉक पर  मंगलवार के कारोबारी सत्र में देखने को मिला. जोमैटो ने अपने शेयरधारकों को जोरदार रिटर्न दिया है. भारी खरीदारी के चलते जोमैटो का शेयर 183.65 रुपये के ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. बाजार को उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही जोमैटो के शानदार रहने वाला है.  

हालांकि पिछले दिनों जोमैटो पर आए ब्रोकरेज रिपोर्ट्स की मानें तो जोमैटो के स्टॉक में तेजी यहीं थमने वाली नहीं है. विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने निवेशकों को 227 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए जोमैटो के स्टॉक को खरीदने की सलाह दे रखी है. जेफ्फरीज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 205 रुपये दिया हुआ है. 

ठीक एक साल पहले 28 मार्च 2023 को जोमाटो का शेयर 49 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो कि 76 रुपये के आईपीओ प्राइस से भी नीचे है. लेकिन बीते एक साल में शानदार तिमाही नतीजे और निवेशकों के बढ़ते भरोसे के बाद जोमैटो के स्टॉक ने अपने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है. एक साल में जोमैटो ने शेयरधारकों को 274 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2024 में स्टॉक ने 48 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. छह महीने में स्टॉक में 83 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें 

India GDP: नए वित्त वर्ष में सबसे तेज गति से विकास करेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, S&P ग्लोबल ने बढ़ाया GDP का अनुमान



Source


Share

Related post

मल्टीबैगर स्टॉक के गिर गए हैं दाम, ज्वेलरी के बिजनेस में है बड़ा नाम, यहां देखें फंडामेंटल्स

मल्टीबैगर स्टॉक के गिर गए हैं दाम, ज्वेलरी…

Share साल 2024 में ज्वेलरी के स्टॉक्स में निवेशकों ने जमकर पैसे कमाए. कुछ शेयरों ने तो सौ…
ब्लिकिंट ने चला फूड डिलीवरी ऐप बिस्त्रो का दांव, जेप्टो कैफे के ऐलान के अगले दिन किया धमाका

ब्लिकिंट ने चला फूड डिलीवरी ऐप बिस्त्रो का…

Share Blinkit Bistro: क्विक कॉमर्स ऐप ब्लिंकिट ने 10 मिनट फूड डिलीवरी मार्केट में नया दांव चल दिया…
Zomato raises ₹8,500 crore via Qualified Institutional Placement at ₹252.62 per share

Zomato raises ₹8,500 crore via Qualified Institutional Placement…

Share Food delivery aggregator Zomato has raised ₹8,500 crore by selling equity shares to qualified institutional investors. File…