• March 16, 2023

केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनभोगियों को मिल सकती है सौगात, सरकार 4% बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनभोगियों को मिल सकती है सौगात, सरकार 4% बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता
Share

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को केंद्र सरकार बड़ी सौगात दे सकती है. शुक्रवार 17 मार्च 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक ( Cabinet Meeting) में एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का एलान किया जा सकता है. केंद्र सरकार महंगाई भत्ते को 38 फीसदी महंगाई से बढ़ाकर 42 फीसदी कर सकती है. यानि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. 

शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे कैबिनेट की बैठक होने वाली है और माना जा रहा कि इस बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने पर मुहर लग सकती है. हर वर्ष मार्च महीने में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में केंद्र सरकार बढ़ोतरी कर सकती है जिससे उन्हें महंगाई से राहत दिलाई जा सके. केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ता यानी डियरनेस एलाउंस और डियरनेस रिलीफ यानी महंगाई राहत की समीक्षा कर उसे बढ़ाती है. पिछली बार 28 सितंबर 2022 को 8 महीने के लिए 1 जुलाई 2022 से लेकर 28 फरवरी 2023 तक के लिए 4 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी. 

लेकिन अब राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए मंहगाई भत्ते (डीए) को मौजूदा के 38 फीसदी से चार फीसदी अंक बढ़ाकर 42 फीसदी कर सकती है. कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की गणना श्रम ब्यूरो द्वारा जारी किए जाने वाले औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर करती है. 

फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 38 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. लेकिन कमरतोड़ महंगाई के मद्देनजर सरकार इसमें 4 फीसदी का इजाफा कर 42 फीसदी करने पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी. आंकड़ों के मुताबिक केंद्र सरकार अगर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है तो 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को इस फैसले से लाभ होगा. 

कितना बढ़ेगा डीए

महंगाई भत्ता बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की वेतन में बढ़ोतरी होगी. उदाहरण के लिए मान लिजिए अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक सैलेरी 25500 रुपये है. 38 फीसदी डीए के हिसाब से अभी 9690 रुपये मिलता है. डीए अगर 42 फीसदी हो जाता है महंगाई भत्ता बढ़कर 10,710 रुपये हो जाएगा. यानि हर महीने 1020 रुपये वेतन बढ़ जाएगा.  

ये भी पढ़ें 

DLF Share Price: 3 दिनों में डीएलएफ ने गुरुग्राम में बेच डाले 8000 करोड़ रुपये में 1137 लग्जरी फ्लैट्स, शेयर में 3% का उछाल

 



Source


Share

Related post

‘जंगलराज, गुंडाराज और अपहरण RJD की पहचान’, बिहार में गरजे जेपी नड्डा, विपक्ष पर लगाया ये आरोप

‘जंगलराज, गुंडाराज और अपहरण RJD की पहचान’, बिहार…

Share बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मंगलवार…
केंद्र सरकार के इन कर्मचारियों लिए ‘गुड न्यूज’, सैलरी और पेंशन पर आई बड़ी खबर; जारी हुआ सर्कुलर

केंद्र सरकार के इन कर्मचारियों लिए ‘गुड न्यूज’,…

Share Central Government Employees Salary: केंद्र सरकार ने आगामी फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को…
केरल की नर्स को 3 दिन बाद यमन में होगी फांसी, केसी वेणुगोपाल का आरोप- सरकार नहीं उठा रही कोई कद

केरल की नर्स को 3 दिन बाद यमन…

Share Nimisha Priya: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने शनिवार (12 जुलाई, 2025) को दावा…