• October 29, 2023

4 फीसदी डीआर बढ़ोतरी के बाद पेंशनर्स को इंतजार! कब और कितनी आएगी रकम? सरकार ने दिया जवाब  

4 फीसदी डीआर बढ़ोतरी के बाद पेंशनर्स को इंतजार! कब और कितनी आएगी रकम? सरकार ने दिया जवाब  
Share

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के विभाग की ओर से एक मेमोरेडम जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि कौन से पेंशनर्स को महंगाई राहत बढ़ोतरी का लाभ दिया जाएगा और बढ़ा हुआ महंगाई राहत कब मिलेगा? 27 अक्टूबर 2023 को जारी एक ज्ञापन में पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) की ओर से इसकी जानकारी दी गई. 

अक्टूबर माह की शुरुआत में ही केंद्र सरकार ने पेंशनर्स और केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई राहत और महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया था, जो 1 जुलाई से प्रभावी है. इस इजाफे के बाद पेंशनर्स और कर्मचारियों का राहत 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो चुका है. अब इसी को लेकर पेंशन विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता कब से​ मिलेगा? 

किन लोगों के डीआर में होगा इजाफा?

DoPPW के मुताबिक, सिविलियन सेंट्रल गर्वरमेंट के पेंशनर्स या फैमिली पेंशनर्स, डिफेंस सेक्टर के आर्म फोर्स्ड के पेंशनर और सिविलियन पेंशनर, ऑल इंडिया सर्विस पेंशनर्स, रेलवे के पेंशनर, प्रोविजन पेंशन पाने वाले पेंशनर और बर्मा से आए कुछ पेंशनर को डीआर में इजाफे का लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा, न्याय विभाग के आदेश के बाद रिटायर सुप्रीम कोर्ट के जज को भी डीआर बढ़ोतरी का लाभ मिल सकता है.  

कितनी बढ़ेगी पेंशन? 

केंद्र सरकार ने पेंशनर्स के लिए 4 फीसदी डीआर में इजाफा किया है. अगर पेंशनर्स का बेसिक पेंशन 40 हजार रुपये है तो 42 फीसदी डीआर के हिसाब से महंगाई राहत 16 हजार रुपये से ज्यादा होगा. वहीं नई बढ़ोतरी के बाद बेसिक पेंशन में महंगाई राहत 18 हजार रुपये से ज्यादा का होगा. इसका मतलब है कि पेंशनर्स को 1 हजार रुपये से ज्यादा हर महीने पेंशन मिलेगा. 

बैंकों को तुरंत पेंशन जारी करने का आदेश 

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की ओर से कहा गया है कि पेंशनर्स को बैंक जल्द से जल्द पेंशन जारी करें. इसके लिए किसी निर्देश का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है. 

ये भी पढ़ें 

Onion Price Hike: नहीं थम रहे प्याज के बढ़ते दाम, दिल्ली में 80 रुपये किलो पहुंचा भाव; जानें सरकार का प्लान  



Source


Share

Related post

युवाओं और बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए सरकार ने तैनात कर दिया ‘प्रहरी’, जानें इसकी खासियत

युवाओं और बच्चों को नशे से दूर रखने…

Share Central Govt. Launch Prahari Portal: केंद्र सरकार ने बच्चों को मादक पदार्थ के सेवन से बचाने के…
बजट की तैयारी जारी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन तारीखों पर करेंगी प्री-बजट बैठक

बजट की तैयारी जारी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण…

Share Modi 3.0: केंद्र की नई सरकार का गठन इसी 9 जून को होने के बाद नए सिरे…
7th Pay Commission DA hike impact: Gratuity limit hiked after being put on hold; details here – Times of India

7th Pay Commission DA hike impact: Gratuity limit…

Share 7th Pay Commission news: The central government’s decision to raise the dearness allowance for its employees by…