• February 23, 2023

SBI और HDFC के बाद अब इस बैंक ने बढ़ाया FD पर ब्याज, जानें कहां मिलेगा ज्यादा फायदा 

SBI और HDFC के बाद अब इस बैंक ने बढ़ाया FD पर ब्याज, जानें कहां मिलेगा ज्यादा फायदा 
Share

Fixed Deposit Interest Rate: देश के प्रमुख बैंक महंगा करने के बाद अब फिक्स्ड डिपॉजिट रेट (Fixed Deposit Interest Rate) में भी बढ़ोतरी पर फोकस कर रहे हैं. बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज को पहले से ज्यादा बढ़ा दिया है. अभी हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने एफडी रेट बढ़ाए थे, जिसके बाद HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट में इजाफा किया था. अब एक और बैंक ने ​एफडी की दर में बढ़ोतरी की है. 

यस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर FD दर में बदलाव किया है. इस संशोधन के बाद अब यस बैंक (Yes Bank) के आम नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.25 फीसदी से लेकर 7.71 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा, जबकि सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को 3.75 फीसदी से लेकर 8 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा. यह बढ़ोतरी 21 फरवरी 2023 से प्रभावी है. 

यस बैंक ने इन टेन्योर पर बढ़ाए एफडी रेट्स 

यस बैंक 181 दिन और 271 दिन के के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6 फीसदी का ब्याज दे रहा है. 272 दिन की मैच्योरिटी पर ये ब्याज 6.25 फीसदी हो जाएगी. वहीं के लिए यस बैंक 1 साल और 15 महीने से कम के समय के लिए ब्याज दर 7.25 फीसदी देगा, जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये ब्याज .50 फीसदी ज्यादा होगा. 

SBI फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितना दे रहा ब्याज 

SBI फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 3 फीसदी से लेकर 7.1 फीसदी का ब्याज दे रहा है, जो आम नागरिकों के लिए है. वहीं सीनियर सिटीजन को ये बैंक इन टेन्योर पर 50 bps प्वॉइंट अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. 

HDFC बैंक का फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स 

HDFC Bank ने भी 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर ब्याज दर बढ़ाया है. अब एचडीएफसी बैंक आम लोगों के लिए 3 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी का ब्याज दे रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन को ये बैंक 3.50 फीसदी से लेकर 7.60 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. ये बढ़ी हुई ब्याज दर 21 फरवरी से प्रभावी मानी जाएंगी. 

ये भी पढ़ें

Hybrid Work Model: न ऑफिस, न वर्क फ्रॉम होम… भारतीयों को पसंद है इस तरीके से काम करना



Source


Share

Related post

IT स्टॉक्स में बिकवाली के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, टाटा स्टील-SBI में रही तेजी

IT स्टॉक्स में बिकवाली के चलते गिरावट के…

Share Stock Market Closing On 18 November 2024: इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो जैसे आईटी स्टॉक्स में तेज गिरावट…
RBI ने SBI एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को लेकर कही ये बड़ी बात

RBI ने SBI एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक…

Share Domestic Systemaically Important Bank: सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और निजी क्षेत्र…
आपके पास है क्रेडिट कार्ड तो इस दिवाली, न्यू ईयर पर मिलेंगे कई छूट और डिस्काउंट ऑफर्स

आपके पास है क्रेडिट कार्ड तो इस दिवाली,…

Share Festive Shopping: त्योहारी सीजन अपने पीक पर आ चुका है और दिवाली के 5 दिनों के त्योहार…