• August 14, 2023

10 हजार पुलिसकर्मी, कैमरों से चेहरों की पहचान…स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा के इंतजाम

10 हजार पुलिसकर्मी, कैमरों से चेहरों की पहचान…स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा के इंतजाम
Share

Independence Day 2023: भारत में मंगलवार (15 अगस्त) को 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इससे पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया, राष्ट्रीय राजधानी सुरक्षित रहे और लोग बिना किसी असुविधा के आवागमन करें, जिसे सुनिश्चित करने के लिए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर शहर भर में 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा अन्य अधिकारी भी तैनात रहेंगे.

10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती 
पुलिस उपायुक्त जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने बताया, स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा का प्रभारी होने पर दिल्ली पुलिस को गर्व है. पूरे शहर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के लिए शहर भर में तैनात किए गए 10,000 अधिकारियों में दिन के मुख्य आयोजन स्थल लाल किला और कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग पर रहेंगे. 

AI से चेहरों की पहचान
अधिकारी ने कहा, तैनात टीमों में एंटी सेबोटेज इन्वेस्टिगेशन एक्सेस कंट्रोल एंड एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड शामिल हैं. इसके अलावा आतंकी तत्वों पर नजर रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित चेहरे की पहचान करने वाला सिस्टम भी मौजूद है.

रविवार 13 अगस्त की आधी रात से भारी वाहनों को राजधानी में एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. सीमाओं पर निगरानी रखने और खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए जवानों की तैनाती की गई है. जरूरी जगहों पर यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं और नागरिकों को अपडेट करने के लिए नियमित रूप से यातायात सलाह जारी की जा रही है. 

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने कहा पिछले दो महीनों से होटल गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट आवास और लॉज में अभियान चलाए जा रहे है. संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों की जांच के लिए शहर भर में हर चौराहे पर प्रतिदिन 100 से अधिक वाहनों की जांच की गई.

यह भी पढ़ें

2019 के मुकाबले इस बार एनडीए को भारी सीटों के नुकसान का अनुमान, देखिए सर्वे के नतीजे



Source


Share

Related post

दिवाली पर सोना पहली बार 82000 रुपये के पार, जोरदार डिमांड के चलते कीमतों में आई उछाल

दिवाली पर सोना पहली बार 82000 रुपये के…

Share Diwali 2024: दिवाली से पहले सोने का भाव नए ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. जोरदार डिमांड…
Platform Ticket Sales Suspended At Delhi Railway Stations After Mumbai Stampede – News18

Platform Ticket Sales Suspended At Delhi Railway Stations…

Share Last Updated:October 28, 2024, 08:08 IST At least 10 people were injured in a stampede in Mumbai…
Delhi Records Worst Air Quality In Country; Pollution Level Turns ‘Severe’ In More Areas – News18

Delhi Records Worst Air Quality In Country; Pollution…

Share Last Updated:October 23, 2024, 23:33 IST Delhi recorded the worst air quality in the country on Wednesday,…