• August 25, 2023

सुहाना खान ने बताया कैसी है अनन्या पांडे की फिल्म, बेस्टफ्रेंड की एक्टिंग पर कही ये बात

सुहाना खान ने बताया कैसी है अनन्या पांडे की फिल्म, बेस्टफ्रेंड की एक्टिंग पर कही ये बात
Share

Dream Girl 2 Review: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) सिनेमाघरों पर रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर लोगों के अच्छे रिव्यू भी आ रहे हैं. लोग इस फिल्म को देखने के बाद इसकी तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू शेयर कर रहे हैं. गुरुवार की रात को ड्रीम गर्ल 2 की स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए थे. स्क्रीनिंग पर अनन्या की बेस्टफ्रेंड सुहाना खान भी पहुंची थीं. सुहाना ने बताया है कि ड्रीम गर्ल 2 कैसी है और अनन्या ने कैसी एक्टिंग की है.

ड्रीम गर्ल 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग में सुहाना खान, नव्या नवेली और शनाया कपूर के साथ स्पॉट हुई थीं. तीनों की साथ में वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे थे. सुहाना ने स्क्रीनिंग के बाद पैपराजी को बताया कि कैसी है फिल्म.

ड्रीम गर्ल 2 रिव्यू
सुहाना खान जब स्क्रीनिंग से बाहर आ रही थीं तो उन्हें पैपराजी ने घेर लिया और फिल्म के बारे में पूछने लगे. सुहाना फिल्म देखकर बाहर आईं तो उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल थी. उनसे अनन्या की एक्टिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- बहुत अच्छी.

सुहाना खान के लुक की बात करें तो वह बहुत ही कैजुअल लुक में पहुंची थीं. सुहाना ने ब्लैक टॉप के साथ ब्लू डेनिम कैरी की थी. सुहाना इस लुक में बेहद सिंपल और प्यारी लग रही थीं.

ये है स्टारकास्ट
ड्रीम गर्ल 2 की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे, मंजोत सिंह, अन्नू कपूर, अभिषेक बनर्जी, विजय राज, सीमा पाहवा, अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. ये 2019 में आई फिल्म की सीक्वल है. इसे भी राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया था. 

ये भी पढ़ें: Dream Girl 2 Twitter Review: पूजा बनकर आयुष्मान खुराना ने फैंस को किया हंसी से लोटपोट, लोग बोले- ‘मस्ट वॉच मूवी’



Source


Share

Related post

‘I don’t know Kartik’: Karina Kubiliute writes on her Instagram bio after relationship rumours with Kartik Aaryan break the internet – PIC inside | – The Times of India

‘I don’t know Kartik’: Karina Kubiliute writes on…

Share Kartik Aaryan has been in the news ever since a Reddit post speculated that the actor was…
सुहाना खान Vs अनन्या पांडे: हाई स्लिट गाउन में एक्ट्रेसेस ने ढाया कहर, कौन लगा ज्यादा ग्लैमरस?

सुहाना खान Vs अनन्या पांडे: हाई स्लिट गाउन…

Share अनन्या पांडे और सुहाना खान बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों बचपन से दोस्त हैं. अब दोनों ही बॉलीवुड…
Deepika Padukone keeps it cool in red sweater and denim for airport look; flashes smile before jetting off in style | Hindi Movie News – The Times of India

Deepika Padukone keeps it cool in red sweater…

Share Even at the crack of dawn, Deepika Padukone can’t help but steal the spotlight. On Monday, the…