• December 8, 2023

चुनाव से पहले बुरा फंसे जो बाइडेन, बेटे हंटर पर करोड़ों डॉलर की टैक्स चोरी का आरोप

चुनाव से पहले बुरा फंसे जो बाइडेन, बेटे हंटर पर करोड़ों डॉलर की टैक्स चोरी का आरोप
Share

Hunter Biden Latest News: अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले जो बाइडेन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. दरअसल, राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाइडेन को गुरुवार देर रात टैक्स चोरी के कई मामलों में दोषी ठहराया गया. हंटर बाइडेन पर 1.4 मिलियन डॉलर टैक्स चोरी का आरोप लगा है. 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल कैलिफोर्निया में अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिकी जिला अदालत में दायर 56 पेज के अभियोग में विशेष वकील डेविड वीस ने कहा, हंटर बाइडेन ने 2016 से 2019 तक 1.4 मिलियन डॉलर टैक्स का भुगतान नहीं किया. उन्होंने टैक्स चोरी के लिए खास योजना बनाई. 

17 साल की हो सकती है जेल

अभियोग से पता चलता है कि बाइडेन पर टैक्स दाखिल करने और भुगतान करने में विफल रहने, टैक्स चोरी और गलत कर रिटर्न दाखिल करने के नौ आरोप लगाए गए हैं. आरोपों में दोषी पाए जाने पर हंटर को 17 साल तक की जेल का सामना करना पड़ सकता है. न्याय विभाग ने कहा कि बाइडेन के खिलाफ जांच जारी रहेगी. 

टैक्स का नहीं किया भुगतान 

नए अभियोग में कहा गया है कि हंटर बाइडेन ने 2016 से 2020 तक 7 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की और इस पैसे का इस्तेमाल उन्होंने अपनी लक्जरी लाइफ स्टाइल पर किया.अभियोग में कहा गया है, “प्रतिवादी ने असाधारण जीवनशैली पर लाखों डॉलर खर्च किए, साथ ही उसने अपने करों का भुगतान नहीं करने का फैसला किया. ” इसमें कहा गया है: कि 2016 और 15 अक्टूबर, 2020 के बीच, प्रतिवादी ने यह पैसा ड्रग्स, एस्कॉर्ट और गर्लफ्रेंड, लक्जरी होटल और किराये की संपत्तियों, विदेशी कारों, कपड़ों पर खर्च किया, लेकिन टैक्स का भुगतान नहीं किया. 

पहले से मुश्किलों में हैं बाइडेन 

गौरतलब है कि नए आरोप जो बाइडेन के लिए और अधिक शर्मिंदगी का कारण बन रहे हैं. क्योंकि वह पुनर्निर्वाचन के लिए एक कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं क्योंकि इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी के उनके सहयोगी बाइडेन के बेटे हंटर को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी हंटर पर टैक्स चोरी और गैरकानूनी रूप से बंदूक रखने का आरोप लगा था, जिसे उन्होंने खुद स्वीकार भी किया था. हालांकि इन सब के बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जोर देकर कहा है कि वह अपने बेटे के साथ खड़े हैं.

ये भी पढ़ें: Chinese Minister Death: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के इशारों पर की गई मंत्रियों की हत्या? किन गेंग समेत ली शांगफू की हुई मौत, रिपोर्ट में दावा

 



Source


Share

Related post

क्या 2025 में एलियंस से होगा पहला संपर्क? बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी से मचा हड़कंप

क्या 2025 में एलियंस से होगा पहला संपर्क?…

Share खगोलशास्त्रियों ने 1 जुलाई 2025 को एक रहस्यमयी Interstellar पिंड की खोज की, जिसे नाम दिया गया…
ट्रंप ने BRICS में शामिल देशों को दी एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी, क्या भारत पर भी बढ़ाएंगे टैक्स?

ट्रंप ने BRICS में शामिल देशों को दी…

Share Donald Trump Tariff On BRICS: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों के सदस्यों को चेतावनी दी…
सऊदी अरब ने लिया बड़ा फैसला, हटा दिया वर्क वीजा पर लगा प्रतिबंध, भारत समेत 14 देशों को मिलेगा फ

सऊदी अरब ने लिया बड़ा फैसला, हटा दिया…

Share Saudi Arabia Work Visa: सऊदी अरब ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य 12 देशों के लिए ब्लॉक…