• January 14, 2024

कई दिग्गज शेयरों में कमाई का है मौका, डिविडेंड के बंपर सीजन की इस सप्ताह शुरुआत

कई दिग्गज शेयरों में कमाई का है मौका, डिविडेंड के बंपर सीजन की इस सप्ताह शुरुआत
Share


<p>नए साल में बाजार में मोमेंटम बना हुआ है. हल्के करेक्शन के बाद दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी फिर से नए रिकॉर्ड स्तर पर हैं. इसके साथ ही बाजार में कमाई करने के मौकों की भी भरमार होने लग गई है. डिविडेंड से कमाई करने के मौकों की तलाश करने वाले निवेशकों के लिए यह सप्ताह शानदार साबित होने वाला है, क्योंकि अगले कुछ दिनों में टॉप आईटी कंपनियों के शेयर भी एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं…</p>
<h3>टीसीएस के निवेशकों को तोहफा</h3>
<p>इस कड़ी में सबसे बड़ा नाम है टीसीएस का. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी और बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस ने दिसंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर परफॉर्म किया है. अच्छे रिजल्ट के बाद बोर्ड ने निवेशकों को 9-9 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है. इसके अलावा बोर्ड ने 18-18 रुपये के विशेष लाभांश की भी सिफारिश की है. इस तरह टीसीएस के निवेशकों को हर शेयर पर 27 रुपये का लाभांश मिलने जा रहा है. यह शेयर 19 जनवरी को एक्स-डिविडेंड हो रहा है.</p>
<h3>इन दो शेयरों पर भी मिल रहा लाभांश</h3>
<p>सप्ताह के दौरान टीसीएस के अलावा एक अन्य बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल टेक का शेयर भी एक्स-डिविडेंड हो रहा है. यह शेयर भी 19 जनवरी को एक्स-डिविडेंड होगा. इसके निवेशकों को 12 रुपये का अंतरिम लाभांश मिलने वाला है. सप्ताह के दौरान एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों में एक नाम सुखजीत स्टॉर्च एंड केमिकल्स का भी है. इस कंपनी ने 8 रुपये के अंतरिम लाभांश का ऐलान किया है और यह शेयर 15 जनवरी को एक्स-डिविडेंड हो रहा है.</p>
<h3>बोनस जारी करने वाले शेयर</h3>
<p>डिविडेंड के अलावा सप्ताह के दौरान बोनस से भी कमाई के मौके हैं. सप्ताह के दौरान 17 जनवरी को एमके एक्जिम इंडिया लिमिटेड का शेयर 17 जनवरी को एक्स-बोनस हो रहा है. इसके शेयरहोल्डर्स को हर एक पुराने एक शेयर पर दो शेयरों का बोनस मिलेगा. एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड का शेयर 19 जनवरी का एक्स-बोनस होगा. इसके शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए जाएंगे.</p>
<h3>इन शेयरों में भी बन रहे हैं मौके</h3>
<p>15 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड और चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड ने शेयरों की पुनर्खरीद करने का ऐलान किया है. इस सप्ताह टाटा कॉफी, रजत फाइनेंस लिमिटेड और त्रिशक्ति इंडस्ट्रीज के भी अहम कॉरपोरेट इवेंट हैं.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>


Source


Share

Related post

शेयर बाजार में हाहाकार, ग्लोबल टेंशन ने निवेशकों के डूबा दिए 6 लाख करोड़ रुपये

शेयर बाजार में हाहाकार, ग्लोबल टेंशन ने निवेशकों…

Share Share Market: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार 12 जून को भारी गिरावट देखी गई. कारोबार के दौरान…
Dividend Stock: Railway PSU Announces Final Dividend For FY25, Shares Rally 5% – News18

Dividend Stock: Railway PSU Announces Final Dividend For…

Share Last Updated:May 14, 2025, 14:23 IST Railway PSU shares experienced a rally of 5 per cent intraday…
शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, 600 अंक ऊपर चढ़ा सेंसेक्स; इन शेयरों में दिखी तेजी

शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, 600 अंक ऊपर…

Share Share Market Today: आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. बीएसई का 30 शेयरों वाला…