• July 29, 2025

क्या आपको भी नहीं खबर बैंक में जमा पैसों की? 67000 करोड़ की अनक्लेम्ड डिपॉजिट अब RBI के पास

क्या आपको भी नहीं खबर बैंक में जमा पैसों की? 67000 करोड़ की अनक्लेम्ड डिपॉजिट अब RBI के पास
Share

Bank Unclaimed Deposit: देश के बैंकों में 30 जून 2025 तक ‘अनक्लेम्ड डिपॉजिट’ यानी बिना दावा की गई रकम का आंकड़ा 67,000 करोड़ के पार चला गया है. इन पैसों का कोई दावेदार नहीं मिल रहा है. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को संसद में जानकारी दी कि ये पैसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस (DEA) फंड में ट्रांसफर कर दिए गए हैं. 

SBI के पास सबसे ज्यादा ‘अनक्लेम्ड डिपॉजिट’

लिस्ट में SBI सबसे ऊपर है. ‘अनक्लेम्ड डिपॉजिट’ में इसकी हिस्सेदारी 29 परसेंट थी. SBI ने 19,329.92 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. इसके बाद  6,910.67 करोड़ रुपये के साथ पंजाब नेशनल बैंक दूसरे नंबर पर, 6,278.14 करोड़ रुपये के साथ केनरा बैंक तीसरे नंबर पर और 2,063.45 करोड़ रुपये के साथ ICICI बैंक चौथे नंबर पर है. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बताया कि बिना दावे वाली कुल जमा राशि का 87 परसेंट (58,330.26 करोड़ रुपये ) सरकारी बैंकों के पास था. 

क्या होता है ‘अनक्लेम्ड डिपॉजिट’? 

‘अनक्लेम्ड डिपॉजिट’ का मतलब बैंक में सेविंग्स या करंट अकाउंट में जमा उस रकम से है, जिसमें 10 साल से कोई लेनादेना नहीं हुआ है. यानी कि जब 10 साल तक किसी अकाउंट को ऑपरेट नहीं किया जाता है, तो उसे ‘अनक्लेम्ड’ करार दिया जाता है और इसमें जमा राशि डीईए फंड में ट्रांसफर कर दी जाती है. डीईए फंड में जमा पैसे में उस पर मिला ब्याज भी शामिल होता है.  सेविंग्स या करंट अकाउंट में जमा पैसों के अलावा फिक्स्ड डिपॉजिट, आरडी, बैंक ड्राफ्ट, पे ऑर्डर, बैंकर्स चेक में पड़े पैसे  भी DEA फंड में ट्रांसफर किया जाता है. 

क्या DEA फंड में गए पैसों पर कर सकते हैं दावा? 

आप चाहे तो DEA फंड में ट्रांसफर किए गए ‘अनक्लेम्ड डिपॉजिट’ पर अपना दावा ठोक सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक में संपर्क करना होगा. बैंक आपके सारे डॉक्यूमेंट्स को चेक करेगा और सही पाए जाने पर आपको पैसे वापस कर देगा. इसकी भरपाई डीईए फंड से ही की जाएगी. बिना दावे वाली रकम को क्लेम करने की कोई समयसीमा नहीं है. इसे आप जब चाहे क्लेम कर सकते हैं. हालांकि, ऐसी नौबत न आए इसके लिए बैंक अकाउंट में समय-समय पर ट्रांजैक्शन करते रहना और बैंक डिटेल्स अपडेट रखने की जरूरत है. 

 

ये भी पढ़ें: 

आज से खुल गया Aditya Infotech का IPO, कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 582 करोड़ रुपये



Source


Share

Related post

Research Ethics Row: SBI Economist Defends Work After RBI Officer Raises Plagiarism Allegations

Research Ethics Row: SBI Economist Defends Work After…

Share Last Updated:October 25, 2025, 15:01 IST Sarthak Gulati of RBI accused SBI’s Ecowrap reports of replicating RBI’s…
पिता की मौत के बाद बेटे ने अनुकंपा पर मांगी बैंक से नौकरी, मनाही पर किया केस, जीता गया 1 लाख

पिता की मौत के बाद बेटे ने अनुकंपा…

Share कठिन कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार एक परिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से इंसाफ मिला. कोर्ट ने पिता…
ट्रंप टैरिफ टेंशन के बीच भारत के लिए एक और झटका, कम हो गया विदेशी मुद्रा भंडार

ट्रंप टैरिफ टेंशन के बीच भारत के लिए…

Share India’s Forex Reserve: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 26 सितंबर को समाप्त हुए हफ्ते में 2.33 अरब…