• March 15, 2024

कार्तिक आर्यन ने खरीदी बेहद लग्जरी कार, पेट कटौरी संग शेयर की तस्वीर

कार्तिक आर्यन ने खरीदी बेहद लग्जरी कार, पेट कटौरी संग शेयर की तस्वीर
Share

Kartik Aaryan Brought New Car: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उभरते सितारें में से एक हैं. अब एक्टर कई हिट फिल्में दे चुके हैं. कई डायरेक्टर कार्तिक को अपनी फिल्मों में कास्ट करना चाहते हैं. सिर्फ एक्टिंग ही नहीं अपने गुड लुक्स की वजह से भी कार्तिक हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बीच एक्टर अपनी किसी और वजह से चर्चा में आ गए हैं. कार्तिक ने अपने कार कलेक्शन में एक लग्जरी कार शामिल कर ली है.

कार्तिक आर्यन ने खरीदी नई कार
जी हां, कार्तिक आर्यन ने अपने कार कलेक्शन में रेंज रोवर एड कर ली है. एक्टर ने अपनी गाड़ी का स्वागत पूरे रीति-रिवाज के साथ किया है. उन्होंने पहले अपनी कार की पूजा की और फिर नारियल फोड़ उसे अपने घर ले गए. कार्तिक की उनकी नई गाड़ी के साथ कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. पहली तस्वीर में एक्टर गाड़ी की पूजा करते नजर आ रहे हैं. वहीं अगली तस्वीर में कार्तिक नारियल फोड़ते नजर आ रहे हैं. इस बीच एक्टर के साथ उनके मम्मी-पापा और उनका दुलारा पेट कटौरी भी नजर आ रहा है.




कटौरी के साथ कार्तिक ने शेयर की क्यूट तस्वीर
इन तस्वीरों के अलावा कार्तिक आर्यन ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नई कार की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी है. कार्तिक ने अपने पेट कटौरी के साथ एक बेहद क्यूट तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में कार्तिक अपनी कार की डिग्गी में कटौरी के साथ लेटे नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ कार्तिक ने कैप्शन में लिखा है- ‘हमारी रेंज थोड़ी बढ़ गई है’. 




कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो, कार्तिक आर्यन जल्द ही कबीर खान और साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा कार्तिक भूल-भुलैया 3 में भी नजर आने वाले हैं. एक्टर ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. इस फिल्म में कार्तिक के साथ पहली बार तृप्ति डिमरी की जोड़ी देखने को मिलेगी. ये फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के साथ ऑस्ट्रेलिया गईं Rashmika Mandanna? फोटो देख यूजर्स ने पकड़ा सच




Source


Share

Related post

छावा-सिकंदर में उलझ के रह गए लोग, उधर ‘द डिप्लोमैट’ ने चुपचाप निकाला बजट का 180% !

छावा-सिकंदर में उलझ के रह गए लोग, उधर…

Share The Diplomat Box Office Collection Day 22: जॉन अब्राहम और सादिया खतीब की फिल्म द डिप्लोमैट के…
सिर्फ 2 फिल्में छोड़कर ‘छावा’ ने आज तक बनी हर बॉलीवुड फिल्म को किया पीछे!

सिर्फ 2 फिल्में छोड़कर ‘छावा’ ने आज तक…

Share Chhaava Box Office Collection Day 29: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने आज यानी होली के दिन…
Nora Fatehi Roasts Kartik Aaryan About His Many Relationships, “Koi Hai Jisko Aapne Date Nahi Kiya?”

Nora Fatehi Roasts Kartik Aaryan About His Many…

Share New Delhi: Kartik Aaryan’s relationship rumours stole the spotlight at the IIFA 2025, held at Jaipur on…