• June 23, 2024

Byju: कैश संकट से निकलने के लिए कोर्ट की शरण में पहुंची बायजू, NCLT ने दिया था झटका

Byju: कैश संकट से निकलने के लिए कोर्ट की शरण में पहुंची बायजू, NCLT ने दिया था झटका
Share

Byju Crisis: कैश संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजू (Byju) को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) बेंगलुरु ने 12 जून को शेयरधारकों और उनकी हिस्सेदारी के संबंध में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था. इसके चलते बायजू की दूसरा राइट्स इश्यू (Byju Rights Issue) लाने की योजना को झटका लगा था. अब संकट में फंसी कंपनी ने एनसीएलटी के फैसले के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) जाने का फैसला लिया है. बायजू की याचिका पर 24 जून को सुनवाई होने की संभावना है.

एनसीएलटी ने रोक दिया था दूसरा राइट्स इश्यू

एनसीएलटी के आदेशों को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) में चुनौती दी जाती है. मगर, बायजू ने हाई कोर्ट जाने का फैसला लिया. ऐसी याचिका आमतौर पर मौलिक अधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ दायर की जाती है. एनसीएलटी, बेंगलुरु ने 12 जून को बायजू सेकेंड राइट्स इश्यू लाने की मंजूरी देने से इंकार कर दिया था. एनसीएलटी ने कहा था मुख्य मामले में फैसला आने तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाए.

पहले राइट्स इश्यू के पैसे पर भी लगी है रोक 

कंपनी पहले भी राइट्स इश्यू ला चुकी है. इसे लेकर कंपनी के फाउंडर बायजू रविंद्रन और कई शेयरहोल्डर्स में विवाद जारी है. इसका मतलब यह है कि जब तक ट्रिब्यूनल मामले का फैसला नहीं कर देता, तब तक बायजू पर शेयर जारी करने और 20 करोड़ डॉलर के राइट्स इश्यू से जुटाए गए फंड का उपयोग करने पर प्रतिबंध है. मामले की सुनवाई 4 जुलाई को होगी. दूसरा राइट्स इश्यू 13 मई को शुरू हुआ था. इसके 13 जून को समाप्त होने की उम्मीद थी. बायजू को दूसरे राइट्स इश्यू से एकत्र किए गए किसी भी फंड का उपयोग करने की अनुमति नहीं थी. दूसरे राइट्स इश्यू से मिले पैसे को भी एक अलग अकाउंट में रखना पड़ेगा.

कर्मचारियों की सैलरी भी समय से नहीं दे पा रही

कानूनी लड़ाई में उलझी एडटेक कंपनी कई तरह के संकटों का सामना कर रही है. वह कर्मचारियों की सैलरी भी समय से नहीं दे पा रही है. उसका लीगल खर्च बढ़ने के साथ ही बायजू का बिजनेस भी प्रभावित हुआ है. कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी भी हुई है. वह पहले राइट्स इश्यू से जुटाए गए पैसे का भी इस्तेमाल नहीं कर पाई है. बायजू के कई निवेशक ने खराब मैनेजमेंट का आरोप लगाते हुए राइट्स इश्यू पर रोक लगवा दी थी. चार निवेशक, प्रोसस, जनरल अटलांटिक, सोफिना और पीक एक्सवी पार्टनर्स ने बायजू के 99 फीसदी कम की वैल्यूएशन पर लाए गए राइट्स इश्यू पर रोक लगाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें 

Adani Group: अडानी ग्रुप की ये कंपनियां होने वाली हैं एक, बनेगी विशाल कंपनी



Source


Share

Related post

जुलाई की हल्की शुरुआत, निफ्टी 25,500 के ऊपर बंद, लेकिन स्मॉल और मिडकैप में दिखी गिरावट

जुलाई की हल्की शुरुआत, निफ्टी 25,500 के ऊपर…

Share<p style="text-align: justify;">जुलाई महीने की शुरुआत शेयर बाजार के लिए कुछ खास जोशभरी नहीं रही. मंगलवार को भारतीय…
इन शहरों में घर खरीदना हुआ सस्ता, दिल्ली-NCR की प्रॉपर्टी को लेकर रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

इन शहरों में घर खरीदना हुआ सस्ता, दिल्ली-NCR…

Share अगर आप भी घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो 2025 आपके लिए अच्छा समय हो…
1 या 2 नहीं, 5 बड़े IPO हो रहे हैं लॉन्च, निवेश से पहले जान लीजिए कहां बनेगा पैसा

1 या 2 नहीं, 5 बड़े IPO हो…

Share शेयर बाजार के निवेशकों के लिए आने वाला सप्ताह, अब तक का सबसे व्यस्त सप्ताह आने वाला…