- July 16, 2024
रिकॉर्ड हाई छूने के बाद मामूली तेजी के साथ सेंसेक्स-निफ्टी बंद, कोल इंडिया HUL BPCL में तेजी
Stock Market Closing On 16 July 2024: मंगलवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही इंडेक्स ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा तो निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स भी नया लाइफटाइम हाई बनाने में कामयाब रहा. लेकिन ऊपरी लेवल से बाजार में मुनाफावसूली लौट आई है जिसके चलते बाजार मामूली तेजी के साथ सेंसेक्स निफ्टी क्लोज हुआ है. मिडकैप स्टॉक में दिन के ट्रेड में लौटी बिकवाली के चलते निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ है. बाजार में गिरावट के बावजूद आईटी और एफएमसीजी स्टॉक्स में खरीदारी देखी गई जिससे बाजार को बड़ा सहारा मिला है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 52 अंकों की मामूली तेजी के साथ 80,716 अंकों पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 24,613 अंकों पर बंद हुआ है.
मार्केट कैप भी फ्लैट बंद
बाजार के फ्लैट बंद होने के चलते बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप भी फ्लैट क्लोज हुआ है. बीएसई का मार्केट कैप आज के ट्रेड में 455.20 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 455.06 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 14000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी आई है.
चढ़ने – गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार में एचयूएल 2.49 फीसदी, भारती एयरटेल 1.76 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.17 फीसदी, इंफोसिस 1.07 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.84 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.72 फीसदी, आईटीसी 0.68 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.56 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. जबकि कोटक महिंद्रा बैंक 2.07 फीसदी, रिलायंस 1.37 फीसदी, एनटीपीसी 1.34 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.23 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
सेक्टोरल अपडेट
आज के कारोबार में आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, रियल एस्टेट और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर से जुड़े शेयरों में खऱीदारी देखने को मिली है. जबकि ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, मीडिया, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर के शेयर गिरकर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स स्मॉलकैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 तेजी के साथ और 12 गिरकर बंद हुए.
ये भी पढ़ें
Food Inflation: पहले हीटवेव फिर भारी बारिश ने बढ़ाई महंगाई! सस्ती EMI के लिए करना होगा लंबा इंतजार