• August 13, 2024

OMG 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है खेल खेल में, अक्षय कुमार को मिलेगी गुड न्यूज

OMG 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है खेल खेल में, अक्षय कुमार को मिलेगी गुड न्यूज
Share

Khel Khel Mein Box Collection Day 1: अक्षय कुमार इस बार कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं. वो खेल खेल में फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर को तो फैंस ने काफी पसंद किया लेकिन फिल्म कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करेगी इसे लेकर चर्चा बनी हुई है. साथ ही फैंस थोड़ा डरे हुए भी हैं. क्योंकि पिछले काफी समय से अक्षय ने कोई हिट फिल्म नहीं दी है. इस बार स्त्री 2 के साथ क्लैश की वजह से अक्षय की फिल्म को नुकसान होने के चांसेस हैं.

हालांकि, ऐसे में फैंस के लिए राहत की बात है कि अक्षय अपनी सुपरहिट फिल्म OMG 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन को बीट कर सकती है.

अभी तक इतने बिके टिकट

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के अभी तक 5547 टिकट बिके हैं. फिल्म के 1081 शोज हैं. साथ ही अभी तक 22,60,809 का ग्रॉस कलेक्शन किया है. वहीं कोईमोई की रिपोर्ट के मुातबिक फिल्म पहले दिन 7-9 करोड़ की कमाई कर सकती है. 


ऐसा था पिछली फिल्मों का फर्स्ट डे कलेक्शन

मालूम हो कि अक्षय कुमार लंबे समय से हिट फिल्म की तलाश में हैं. उनकी पिछली फिल्म सिरफिरा बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. फिल्म ने पहले दिन महज 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं बिग बजट फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी फ्लॉप रही थी. हालांकि, पहले दिन फिल्म ने 16 करोड़ की कमाई की थी. उनकी मिशन रानीगंज भी फ्लॉप थी.

2023 में अक्षय ने एक हिट फिल्म दी थी. इस फिल्म का नाम है OMG 2. फिल्म का टोटल कलेक्शन 150.17 करोड़ था. इस फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ कमाए थे. इसके अलावा अक्षय की सेल्फी, राम सेतु, रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज, बच्चन पांडे भी फ्लॉप रही हैं. 2022 के बाद से उन्होंने सिर्फ एक हिट फिल्म दी है. इससे पहले उन्होंने 2021 में सूर्यवंशी सुपरहिट फिल्म दी थी. अब अक्षय लंबे समय से एक हिट फिल्म की तलाश में हैं. 

ये भी पढ़ें- तलाक के बाद अकेले बहुत खुश हैं ये भोजपुरी हसीनाएं, दोबारा शादी से की तौबा




Source


Share

Related post

असरानी के निधन से सदमे में आमिर खान, अमिताभ बच्चन से लेकर सनी देओल तक ने दी श्रद्धांजलि

असरानी के निधन से सदमे में आमिर खान,…

Share भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कॉमेडियन और एक्टर असरानी का 20 अक्टूबर को निधन हो गया. लंबी…
‘जॉली एलएलबी 3’ ने दूसरे मंगलवार उड़ाया गर्दा, कर डाला शानदार कलेक्शन, ये रिकॉर्ड भी बनाया

‘जॉली एलएलबी 3’ ने दूसरे मंगलवार उड़ाया गर्दा,…

Share   अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी…
ट्विंकल खन्ना की 10 खूबसूरत तस्वीरें: हर लुक में गजब ढाती हैं अक्षय कुमार की पत्नी

ट्विंकल खन्ना की 10 खूबसूरत तस्वीरें: हर लुक…

Share ट्विंकल खन्ना ने इस लुक में टील ब्लू रंग का सिल्की को-ऑर्ड सेट पहना है. इसमें ब्लेज़र…