- November 15, 2024
16 साल का बच्चा, टूटी नाक और बेहिसाब दर्द झेलकर खेले थे सचिन तेंदुलकर
Sachin Tendulkar Debut Series Broken Nose: 15 नवंबर का दिन सचिन तेंदुलकर और उनके फैंस के लिए बेहद खास है. इसी दिन साल 1989 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. पहले टेस्ट मैच में सचिन केवल एक बार बैटिंग कर पाए, जहां उन्होंने 15 रन बनाए थे. मगर यहां हम उस भारत-पाकिस्तान सीरीज के चौथे टेस्ट में घटी एक घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जब खेलते हुए सचिन तेंदुलकर की नाक टूट गई थी.
चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले तीनों मैच ड्रॉ पर छूटे थे. आखिरी भिड़ंत सियालकोट में 9 दिसंबर से शुरू हुई. महज 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के घातक गेंदबाजों का सामना करना सचिन के लिए एक बेहद कठिन चुनौती थी. उन दिनों पाकिस्तान के पेस अटैक में वसीम अकरम, इमरान खान और वकार यूनुस शामिल हुआ करते थे. दरअसल सीरीज के चौथे मैच के दौरान वकार यूनुस की एक बाउंसर गेंद सचिन तेंदुलकर की नाक पर जा लगी थी.
लहूलुहान होकर भी नहीं लौटे पवेलियन
ये बात है सियालकोट टेस्ट की आखिरी पारी की. पहली पारी में टीम इंडिया 74 रनों की बढ़त बना चुकी थी और जब भारत दूसरी बार बैटिंग के लिए आया तो टीम ने 38 रन तक 4 विकेट गंवा दिए थे. भारतीय टीम संकट में थी, तभी 16 वर्षीय सचिन छठे क्रम पर बैटिंग करने आए. सचिन डटकर बैटिंग कर रहे थे, लेकिन जैसे ही वकार यूनुस की गेंद उनकी नाक पर लगी, सचिन की नाक से खून बहने लगा.
उस घटना के सालों बाद सचिन ने खुलासा किया था कि वो अगर मेडिकल जांच के लिए पवेलियन लौट गए होते तो पाकिस्तान मैच पर हावी हो जाता. उस समय जावेद मियांदाद ने उनसे यह भी कहा कि, “तेरा नाक टूट गया है, तुझे अस्पताल जाना पड़ेगा.” सचिन ने बताया कि पाक टीम मुकाबले को समाप्त करना चाहती थी, इसलिए जावेद मियांदाद उन्हें छेड़ने और ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे थे. सचिन ने उस पारी में 134 गेंद खेल कर 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें:
Watch: विराट कोहली, वर्ल्ड कप और 50वां शतक, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ हुए थे भावुक; देखें वीडियो