• December 3, 2024

सिगरेट-तंबाकू होगा महंगा! GST रेट में बढ़ोतरी संभव, इस रेंज के कपड़ों की बढ़ सकती है कीमत

सिगरेट-तंबाकू होगा महंगा! GST रेट में बढ़ोतरी संभव, इस रेंज के कपड़ों की बढ़ सकती है कीमत
Share

GST Rate Hike: नए साल में सिगरेट (Cigarettes), तंबाकू (Tobacco) और कोल्ड ड्रिंक्स (Cold Drinks) का सेवन जेब पर भारी पड़ सकता है. जीएसटी दरों (GST Rates) को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित मंत्रियों के समूह (Group Of Ministers) ने इन उत्पादों पर जीएसटी दरों को मौजूदा लेवल 28 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी करने की सिफारिश की है. 21 दिसंबर 2024 को राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 55वीं बैठक होने जा रही है जिसमें सिगरेट, तंबाकू और कोल्ड ड्रिंक्स पर जीएसटी रेट बढ़ाने को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.    

सिगरेट-तंबाकू पर बढ़ेगा जीएसटी रेट 

जीएसटी काउंसिल ने रेट्स को तर्कसंगत बनाने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का गठन किया था. मंत्रियों के समूह ने आपसी सहमति के बाद सिगरेट, तंबाकू और उससे जुड़े प्रोडेक्ट्स के साथ एयरेटेड पेय पदार्थों (कोल्ड ड्रिंक) पर जीएसटी रेट को बढ़ाकर 35 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया है जो अभी 28 फीसदी है. 

महंगे कपड़ों पर लगेगा 28% जीएसटी!

मंत्रियों के समूह ने कपड़ों पर जीएसटी रेट्स को तर्कसंगत बनाने की सिफारिश की है. जीओएम ने 1500 रुपये तक के कपड़ों पर 5 फीसदी जीएसटी रेट बरकरार रखा है. लेकिन 1500 रुपये से 10000 रुपये तक के कपड़ों पर 18 फीसदी और 10000 रुपये से महंगे कपड़ों पर 28 फीसदी जीएसटी करने का प्रस्ताव दिया है. यानि 10000 रुपये से महंगे कपड़े भी लग्जरी आईटम्स की श्रेणी में आ जायेंगे. सम्राट चौधरी की अध्यक्षता वाली कमिटी ने 148 वस्तुओं पर जीएसटी रेट्स में बदलाव करने का सुझाव दिया है. एक अधिकारी ने बताया कि जीएसटी रेट में बदलाव का राजस्व पर प्रभाव सकारात्मक रहेगा. 

जीएसटी काउंसिल लेगा आखिरी फैसला 

मौजूदा समय में जीएसटी दरों के चार स्लैब हैं. फिलहाल, 5, 12, 18 और 28 फीसदी की चार-स्तरीय जीएसटी रेट्स की स्लैब है जो आगे भी जारी रहेगी. और मंत्रियों के समूह ने 35 फीसदी के नए जीएसटी रेट का प्रस्ताव दिया है. 21 दिसंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में मंत्रियों के समूह के सिफारिशों पर चर्चा की जाएगी और इसके बाद काउंसिल इसपर आखिरी फैसला लेगा. 

ये भी पढ़ें 

PSU Stocks: एलारा कैपिटल ने जारी किया 18 पीएसयू स्टॉक्स वाला मॉडल पोर्टफोलियो, बताया – ‘क्यों निवेशकों को इन शेयरों में करना चाहिए निवेश’

 



Source


Share

Related post

Lok Sabha approves updated I-T bill, to ease compliance burden – Times of India

Lok Sabha approves updated I-T bill, to ease…

Share NEW DELHI: Lok Sabha on Monday approved the Income Tax Bill 2025 – a key reform aimed…
क्या 12 लाख की टैक्स छूट हो जाएगी खत्म? नए इनकम टैक्स बिल पर किरेन रिजिजू का बड़ा बयान

क्या 12 लाख की टैक्स छूट हो जाएगी…

Share केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार (9 अगस्त, 2025) को एक नए इनकम टैक्स बिल…
World No Tobacco Day 2025: Why kicking the habit matters more than ever – Times of India

World No Tobacco Day 2025: Why kicking the…

Share Every year on May 31st, the world takes a collective deep breath (pun intended) to recognize World…