- December 12, 2024
महाफ्लॉप्स के बीच अक्षय कुमार ने बनाई रणनीति, अब सिर्फ ब्लॉकबस्टर आएंगी, स्टारडम रहेगा बरकरार!
Year Ender 2024: अक्षय कुमार की साल 2023 में एक फिल्म आई जो हिट रही, लेकिन न तो ये फिल्म उनकी थी और न ही उनका कैरेक्टर लीड में थे. फिल्म का नाम था ‘ओएमजी 2’. उसके पहले अक्षय की न 2022 में कोई फिल्म हिट हुई और न ही इस साल 2024 में.
अक्षय कुमार की आखिरी हिट फिल्म कोरोना के बाद थिएटर ओपन होते ही आई थी. साल 2021 की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ उनकी आखिरी हिट फिल्म थी.
इस साल भी अक्षय कुमार ने बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा और खेल खेल में जैसी 3 बड़ी फिल्में की और तीन डिजास्टर साबित हुईं. कुल मिलाकर फिल्म मेकर्स के लिए अक्षय कुमार फायदेमंद साबित नहीं हो पाए. लेकिन इसी साल उनकी एक रणनीति काम आई जो आने वाले सालों में उन्हें फिर से हिट मशीन की गारंटी वाला एक्टर बना सकती है.
महाफ्लॉप्स के बीच ये रहे अक्षय कुमार के सुपरहिट फैसले
महाफ्लॉप्स से उबरने की कोशिश कर रहे अक्षय कुमार के फैंस अगर दुखी हैं कि उनका चहेता एक्टर कब बड़ी हिट देगा, तो उनके लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल एक तरफ अक्षय कुमार की 350 करोड़ से लेकर 100-100 करोड़ के बजट में बनी 3 फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, तो वहीं उन्होंने दो फिल्मों के जरिए अपना स्टारडम बरकरार रखा.
इन फिल्मों में न तो अक्षय कुमार लीड में थे और न ही साइड रोल में. लेकिन उनके छोटे-छोटे दो कैमियो ने उन्हें दर्शकों के बीच चहेता बनाकर रखा. ये कैमियो उन्होंने स्त्री 2 और हाल में आई सिंघम अगेन में किए.
स्त्री 2 का क्या फायदा मिलने वाला है अक्षय कुमार को?
पिंकविला के मुताबिक, करीब 135 करोड़ के बजट में बनी फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज कपूर, अभिषेक बनर्जी जैसे एक्टर होने के बावजूद अक्षय कुमार का एक छोटा सा कैमियो लोगों को सबसे ज्यादा याद रहा. फिल्म ने दुनियाभर में 884 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई की और ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
- इतने कम बजट में इतनी बड़ी कमाई करने वाली फिल्म में अक्षय कुमार की मैग्नेटिक मौजूदगी ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंची. फिल्म में मेकर्स ने ये हिंट भी दे दिया है कि वो फिल्म के अगले पार्ट में अक्षय कुमार को मेन विलेन के तौर पर लेने वाले हैं.
- अक्षय कुमार ने आंखें, अजनबी और 2.0 जैसी फिल्मों में शानदार नेगेटिव किरदार निभाए हैं. अजनबी के लिए तो अक्षय को बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
- ऐसे में स्त्री जैसी हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में अक्षय कुमार की कॉमेडी के साथ-साथ उनका ग्रे शेड देखने के लिए दर्शक पहले से ही तैयार हो चुके हैं. जाहिर है कि इस यूनिवर्स का हिस्सा बनने का उनका फैसला सुपरहिट साबित हो सकता है क्योंकि इस हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की लगभग सभी फिल्में बहुत पसंद की गई हैं.
सिंघम अगेन में सूर्यवंशी
हाल में रिलीज हुई स्पाई यूनिवर्स की फिल्म सिंघम अगेन ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी नोट बटोरे हैं. फिल्म में उनकी सू्र्यवंशी के तौर पर मौजूदगी से साबित होता है कि बहुत जल्द सूर्यवंशी 2 पर भी काम शुरू हो सकता है. उनकी लास्ट हिट भी सूर्यवंशी ही थी. ऐसे में इस फिल्म का भी दर्शकों को इंतजार है.
दो यूनिवर्स में दमदार एंट्री से सुपरहिट का रास्ता करेंगे तय
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स और हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स दोनों बॉलीवुड के दो बड़े यूनिवर्स हैं. ऐसे में दो ऐसे यूनिवर्स का पार्ट बनकर अक्षय कुमार ने खुद के लिए सुपरहिट फिल्में ढूंढने का काम इसी साल कर लिया है. ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी रणनीति काम आ गई कि कैसे फ्लॉप्स के बीच भी स्टारडम बरकरार रखा जाए.
अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट
अक्षय कुमार आने वाले साल में भूत बंगला, वेलकम टू द जंगल, स्काईफोर्स और जॉली एलएलबी 3 भी आने वाली हैं. इनमें से स्काईफोर्स को छोड़ दें तो हर फिल्म उसी जॉनर की है जिसके लिए वो पसंद किए जाते हैं.
वो दो बड़ी हिट फ्रेंचाइजी के सीक्वल में भी दिखेंगे और भूत बंगला जैसी प्रियदर्शन कॉमेडी में भी. स्काईफोर्स में उनका गंभीर रोल भी दिखेगा. साफ है कि ये साल भले उनके लिए फ्लॉप लेकर आया हो, लेकिन अगला साल उनके लिए बहुत बड़ी सफलता फिर से लेकर आने वाला है.
और पढ़ें: Year Ender 2024: 550 करोड़ की 3 फिल्में करने के बावजूद इस एक्टर का सक्सेस रेट रहा 0%