• January 21, 2025

शुभमन गिल नहीं, पूर्व दिग्गज ने इस खिलाड़ी को चुना टीम इंडिया का फ्यूचर कप्तान

शुभमन गिल नहीं, पूर्व दिग्गज ने इस खिलाड़ी को चुना टीम इंडिया का फ्यूचर कप्तान
Share

Indian Cricket Team Next Captain: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया है. गिल का उपकप्तान बनना कई लोगों के लिए चौका देने वाला फैसला रहा. इससे पहले हार्दिक पांड्या जून 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के उपकप्तान के रूप में नजर आए थे. लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने बताया कि उपकप्तान कोई भी बन जाए, लेकिन टीम इंडिया का अगला कप्तान कोई और ही बनेगा.

बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. वनडे सीरीज में भी शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान के रूप में नजर आएंगे. गिल को उपकप्तान बनता देख माना जाने लगा है कि रोहित शर्मा के बाद वह टीम इंडिया के अगले कप्तान हो सकते हैं.

टीम इंडिया का अगला कप्तान

बासित अली ने टीम इंडिया के अगले कप्तान को लेकर बात करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम लिया. उन्होंने पंत को धोनी के जैसा बताया. बासित अली ने कहा कि उपकप्तान कोई भी हो, लेकिन कप्तान तो ऋषभ पंत ही बनेंगे. बताते चलें कि पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए कप्तान बना दिया है, जिसके बाद बासित अली ने पंत को भारत का फ्यूचर कप्तान बताया. 

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित अली ने कहा, “लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को कप्तान बना दिया. आप लोगों के लिए यह न्यूज है, लेकिन मेरे लिए नहीं. मेरे लिए नॉर्मल है क्योंकि जिस दिन उसने सिडनी टेस्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, तो वहां पर हमने बोला था कि दूसरा एमएस धोनी आ गया है. फ्यूचर कप्तान कौन? ऋषभ पंत. गिल या कोई भी उपकप्तान बने, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत को ही बनना है.”

बासित अली ने आगे कहा, “ऊपर वाले ने जो उसको सलाहियत दी है. मुझे ऐसा लगता है कि कप्तान बनने से उसे बैटिंग में भी फायदा होगा. जिस तरह अभी वो कैजुअल शॉट मारता है, लेकिन जब कप्तान बनेगा तो फिर अपने दायरे में खेलेगा.”

 

ये भी पढ़ें…

Watch: हार्दिक पांड्या ने जीता दिल, प्रैक्टिस के बाद ईडन गार्डन्स में इस तरह फैंस को किया खुश; वीडियो वायरल



Source


Share

Related post

IND vs ENG 4th Test Weather Updates: Will Manchester rain save India or complicate their fightback? | Cricket News – Times of India

IND vs ENG 4th Test Weather Updates: Will…

Share Old Trafford stadium in Manchester (Image credit: Sahil Malhotra/TimesofIndia.com) NEW DELHI: As India head into the final…
लगातार दूसरी बार 0 पर आउट, इंग्लैंड में नहीं चल रहा इस भारतीय बल्लेबाज का बल्ला; आज कड़ी परीक्षा

लगातार दूसरी बार 0 पर आउट, इंग्लैंड में…

Share वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस लगातार 2 मैच हारकर मुश्किल में है. आज युवराज सिंह…
एमएस धोनी बने मैरिज काउंसलर! शादी से पहले दूल्हे को दिए खास टिप्स; वायरल वीडियो ने मचाई खलबली

एमएस धोनी बने मैरिज काउंसलर! शादी से पहले…

Share एमएस धोनी कई साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और अब सिर्फ IPL में…