• February 3, 2025

अमेरिका से प्रेमी की तलाश में पाकिस्तान पहुंची अमेरिकी महिला, जानें फिर क्या हुआ आगे

अमेरिका से प्रेमी की तलाश में पाकिस्तान पहुंची अमेरिकी महिला, जानें फिर क्या हुआ आगे
Share

US Woman travelled to PAK for Love : लोग अक्सर प्यार में हदें पार कर देते हैं, लेकिन कुछ अपने प्यार के लिए सरहदें भी पार देते हैं.  जी हां.. अमेरिका की एक महिला की प्रेम कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. दरअसल, एक 33 साल की अमेरिकी महिला अपने 19 साल के प्रेमी निदाल अहमद मेमन से मिलने के लिए अपने देश से पाकिस्तान के कराची पहुंच गई. महिला ने दावा किया कि वह अपने प्रेमी निदाल मेमन से ऑनलाइन मिली थी. लेकिन इस महिला की किस्मत में कुछ और ही लिखा था और इस प्रेम कहानी का नतीजा काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा.

दरअसल, 33 वर्षीय अमेरिकी महिला ओनिजा एंड्रयू रॉबिंसन अपने प्रेमी निदाल अहमद मेमन से मिलने और अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने के लिए पिछले साल 24 अक्टूबर को अमेरिका से कराची पहुंच गई थी. हालांकि, 19 साल के निदाल मेमन ने रॉबिंसन को यह कहते हुए छोड़ दिया कि उसका परिवार कभी भी उनकी शादी के लिए सहमत नहीं होगा. इसके बाद रॉबिंसन कराची में फंस गई. उसका टूरिस्ट वीजा भी एक्सपायर हो गया और उसे सहारा देने वाला कोई नहीं था.

लेकिन सवालों के जवाबों के लिए ओनिजा रॉबिंसन ने निदाल मेमन के घर के बाहर ही डेरा डालने का फैसला कर दिया. हालांकि, जब उसे पता चला कि निदाल के घर पर ताला लगा हुआ है और वह घर खाली पड़ा है, तो वह काफी निराश हो गई.

मामले का कब और कैसे हुआ खुलासा?

इस असामान्य प्रेम कहानी का खुलासा तब हुआ जब एक पाकिस्तानी एक्टिविस्ट और यूट्यूबर जफर अब्बास ने इस पूरी कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस बात की सुर्खियों में आने के बाद सिंध के गवर्नर कामरान खान टेसोरी ने रॉबिंसन के एक्सपायर हो चुके वीजा को बढ़ाने और उन्हें वापस घर भेजने के लिए टिकट की व्यवस्था कर दी.

लेकिन, इसके बाद ये मामला और भी अजीब हो गया. दरअसल, गवर्नर टेसोरी की मदद के बावजूद ओनिजा रॉबिंसन ने मेमन के घर से जाने से इनकार कर दिया और एक अजीबोगरीब मांग भी रख दी. मेमन के घर के बाहर डेरा जमाए बैठी ओनिजा ने मेमन से हर हफ्ते 3000 डॉलर (करीब 9 लाख पाकिस्तानी रुपये) देने और पाकिस्तान की नागरिकता की मांग  कर दी.

महिला के बेटे ने किया अजीब दावा

वहीं, डायलॉग पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के बेटे जेरेमिया एंड्रयू रॉबिंसन ने दावा किया कि उसकी मां ओनिजा रॉबिंसन वाइपोलर डिसऑर्डर की मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं. जिसके बाद उन्हें मानसिक जांच के लिए कराची के जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट अस्पताल में भर्ती हैं.

यह भी पढ़ेंः यूके में बाल यौन शोषण की AI तस्वीर बनाने वालों पर होगा एक्शन, 10 साल तक सजा का भी प्रावधान



Source


Share

Related post

अफगान हमले पर आसिम मुनीर ने बुलाई मीटिंग, टॉप कमांडर्स पर चिल्लाए, पूछा- सो रहे थे क्या?

अफगान हमले पर आसिम मुनीर ने बुलाई मीटिंग,…

Share अफगानिस्तान के हमले के बाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने टॉप कमांडर्स की…
‘हमने नहीं किया था मना’, महिला पत्रकारों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘नो एंट्री’ पर बोले अफगान मंत्

‘हमने नहीं किया था मना’, महिला पत्रकारों की…

Share अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुतक्की की नई दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भारत…
इजरायल ने बनाया दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार, नेतन्याहू बोले- ‘अब यह अमेरिका के पास’

इजरायल ने बनाया दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार,…

Share इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दुनिया में हलचल मचा देने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा…