• February 10, 2025

कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, सीमा पार

कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, सीमा पार
Share

Kupwara Operation: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक बड़ी घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) चलाया जिसमें भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ. ये ऑपरेशन विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था. सुरक्षा बलों को इनपुट मिला था कि आतंकवादियों ने सीमा पार से हथियारों की तस्करी की है जिससे ये अभियान समय रहते चलाया गया.

सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए इस ऑपरेशन में सेना और पुलिस के जवानों ने मिलकर कुपवाड़ा के करनाह क्षेत्र के अमरोही गांव में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान सरकारी खाद्य भंडार भवन के पास तलाशी ली गई जहां से दो एके-47 राइफलें, दो एके मैगजीन और 12 राउंड गोला-बारूद बरामद किए गए. इस कार्रवाई को सुरक्षाबलों की महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि इस तरह की तस्करी अक्सर आतंकवादियों के हथियारों के भंडारण के लिए की जाती है.

कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में बड़ी बरामदगी

सुरक्षाबल अब बरामद किए गए हथियारों और गोला-बारूद से जुड़े आरोपियों और इच्छित प्राप्तकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि ये बरामदगी आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में एक अहम कदम है जो कश्मीर में सुरक्षाबलों की ओर से की जा रही कारवाई को और मजबूत करेगी.

कश्मीर सुरक्षा को लेकर खुफिया खुफिया एजेंसियों की चेतावनी

खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षाबलों को ये भी चेतावनी दी है कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की ओर से कई लॉन्च पैड एक्टिव कर दिए गए हैं और आतंकवादियों ने घुसपैठ के लिए एलओसी पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों ने 5 फरवरी को एक संयुक्त रैली आयोजित की जिसमें हमास के प्रतिनिधि भी शामिल थे. इस तरह के घटनाक्रम से ये स्पष्ट है कि आतंकवादी संगठन अपने रणनीति में बदलाव ला रहे हैं जिससे कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और जटिल हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election Result 2025: ‘और लड़ो’, दिल्ली चुनावों के रुझान पर ‘इंडिया’ को लेकर उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल-राहुल गांधी पर निकाली भड़ास



Source


Share

Related post

भयंकर भूकंप से डोली धरती, घरों से बाहर दौड़े लोग; रिक्टर स्केल पर 5.7 थी तीव्रता

भयंकर भूकंप से डोली धरती, घरों से बाहर…

Share इंडोनेशिया के सुलावेसी में रविवार (17 अगस्त 2025) को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया है. जर्मन भूविज्ञान…
J&K: Army jawan killed, 2 injured in landmine blast in Poonch | India News – Times of India

J&K: Army jawan killed, 2 injured in landmine…

Share NEW DELHI: An Army jawan was killed and two others injured in a landmine blast along the…
कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार की कहानी दिखाती 10 फिल्मों को ओटीटी पर यहां देखें

कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार…

Share Romantic Drama Films On OTT Platform : बॉलीवुड में लव स्टोरीज फिल्मों की कोई कमी नहीं है.…