• March 8, 2025

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा के ग्रीन कार्पेट पर दिखा स्टार्स का जलवा

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा के ग्रीन कार्पेट पर दिखा स्टार्स का जलवा
Share

बॉलीवुड की सुपर वाइव्स यानि नीलम कोठारी, महीप कपूर और सीमा सजदेह भी आईफा में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंची. जो ग्रीन कार्पेट पर ग्लैमरस लुक में दिखी.

एक्ट्रेस नीलम कोठारी इस दौरान ब्लू और ब्लैक कलर के शिमरी आउटफिट में नजर आई. जिन्होंने पैप्स को कई पोज दिए.

एक्ट्रेस नीलम कोठारी इस दौरान ब्लू और ब्लैक कलर के शिमरी आउटफिट में नजर आई. जिन्होंने पैप्स को कई पोज दिए.

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी आईफा के जश्न में शामिल हुई. जो इस दौरान पिंक कलर की बंधेज साड़ी पहनी हुए दिखाई दी.

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी आईफा के जश्न में शामिल हुई. जो इस दौरान पिंक कलर की बंधेज साड़ी पहनी हुए दिखाई दी.

दीया कुमार ने अवॉर्ड शो में मीडिया से बातचीत की और उन्हें ग्रीन कार्पेट पर कई सारे पोज भी दिए.

दीया कुमार ने अवॉर्ड शो में मीडिया से बातचीत की और उन्हें ग्रीन कार्पेट पर कई सारे पोज भी दिए.

एक्टर अली फजल भी अपनी वाइफ ऋचा चड्ढा के साथ आईफा में पहुंचे. इस दौरान अली ऑल व्हाइट लुक में नजर आए.

एक्टर अली फजल भी अपनी वाइफ ऋचा चड्ढा के साथ आईफा में पहुंचे. इस दौरान अली ऑल व्हाइट लुक में नजर आए.

वहीं ऋचा चड्ढा ने ब्लू कलर का थाई हाई स्लिट गाउन पहना था. जिसमें वो बहुत ही सुंदर लग रही थी.

वहीं ऋचा चड्ढा ने ब्लू कलर का थाई हाई स्लिट गाउन पहना था. जिसमें वो बहुत ही सुंदर लग रही थी.

वहीं एक्टर विजय वर्मा भी आईफा के जश्न में पहुंचे. जो इस दौरान ब्लैक कलर के सूट में एकदम हैंडसम लग रहे हैं.

वहीं एक्टर विजय वर्मा भी आईफा के जश्न में पहुंचे. जो इस दौरान ब्लैक कलर के सूट में एकदम हैंडसम लग रहे हैं.

एक्ट्रेस नुसरत भरुचा आईफा में वन शोल्डर व्हाइट कलर की बॉडीकोन ड्रेस में पहुंची. एक्ट्रेस ने अपना लुक बालों में बन और ग्लोसी मेकअप के साथ पूरा किया.

एक्ट्रेस नुसरत भरुचा आईफा में वन शोल्डर व्हाइट कलर की बॉडीकोन ड्रेस में पहुंची. एक्ट्रेस ने अपना लुक बालों में बन और ग्लोसी मेकअप के साथ पूरा किया.

एक्ट्रेस करीना कपूर का आईफा में ट्रेडिशनल अवतार देखने को मिला. एक्ट्रेस ने रेड साड़ी पहनी. जिसकी साथ बालों में बन और माथे पर बिंदी लगाकर अपना लुक पूरा किया.

एक्ट्रेस करीना कपूर का आईफा में ट्रेडिशनल अवतार देखने को मिला. एक्ट्रेस ने रेड साड़ी पहनी. जिसकी साथ बालों में बन और माथे पर बिंदी लगाकर अपना लुक पूरा किया.

Published at : 08 Mar 2025 10:32 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

499 kg of ganja worth around Rs 2.5 crore seized from container lorry near Kothagudem

499 kg of ganja worth around Rs 2.5…

Share The Sujathanagar police on Monday seized 499 kg of ganja from a container lorry during vehicle checking…
नुसरत ने लगाया ग्लैमर का तड़का, ड्रीम गर्ल पर टिकीं निगाहें, देखें दिवाली पार्टी की फोटोज

नुसरत ने लगाया ग्लैमर का तड़का, ड्रीम गर्ल…

Share मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी सज- धजकर पहुंचीं. उनकी तस्वीरों को…
शाही महल सा खूबसूरत है सोहा का मुंबई वाला आशियाना, कोने-कोने में दिखती है रॉयल्टी

शाही महल सा खूबसूरत है सोहा का मुंबई…

Share सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ मुंबई के एक आलीशान घर…