• March 14, 2025

BSNL की ओर से पॉलीकैब को मिला 3000 करोड़ रुपये का आर्डर, जानें कितने साल का है प्रोजेक्ट?

BSNL की ओर से पॉलीकैब को मिला 3000 करोड़ रुपये का आर्डर, जानें कितने साल का है प्रोजेक्ट?
Share

Polycab Contract with BSNL: इंदर जयसिंघानी बिजनेस वर्ल्ड के जाने-माने शख्सियतों में से एक हैं. केबल और तार बनाने के मामले में भारत की एक लिडिंग कंपनी पॉलिकैब इंडिया के चेयरमैन और डायरेक्टर हैं. कंपनी ने गुरुवार, 13 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी को बिहार टेलीकॉम सर्किल में भारत नेट के लिए BSNL करीब 3,003 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. 

इस तरह से हुई थी कंपनी की शुरुआत

पॉलीकैब इंडिया का मार्केट कैप फिलहाल ब गुरुवार को कंपनी का शेयर 5,000 रुपये पर बंद हुआ. बता दें कि जयसिंघानी ने कंपनी की शुरुआत 1986 में एक ट्रेडिंग फर्म के तौर पर की थी. 2014 में पॉलीकैब ने इलेक्ट्रिक पंखे, एलईडी लाइटिंग, स्विच और स्विचगियर जैसे प्रोडक्ट्स बनाने का काम भी शुरू कर दिया. 

इतना है जयसिंघानी का नेटवर्थ

फोर्ब्स के मुताबिक, जयसिंघानी के पास इस वक्त 13918 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 71 साल के जयसिंघानी इस वक्त दुनिया के अरबपतियों की सूची में 2059वें स्थान पर हैं. वह 20 दिसंबर, 1997 को पॉलीकैब के चेयरमैन और डायरेक्टर नियुक्त किए गए. इसके बाद 28 अगस्त, 2019 में फिर से इसी पद पर उनकी नियुक्ति हुई. उनकी कंपनी 2019 में सार्वजनिक हुई. बढ़ते विद्युतीकरण और बिजली क्षेत्र में खर्च में बढ़ोतरी के चलते 2022 से कंपनी के शेयरों में तेजी आई. 2008 में विश्व बैंक समूह की इकाई इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (ifc) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी खरीदी. 

पॉलीकैब के साथ BSNL  का कॉन्ट्रैक्ट

इस प्रोजेक्ट में तीन साल का कंस्ट्रक्शन पीरियड है. इसके बाद 10 साल का मेनटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट होगा. पहले पांच सालों के लिए मेनटेनेंस कॉस्ट प्रति वर्ष पूंजीगत व्यय का 5.5 प्रतिशत होगा, जबकि उसके बाद के पांच वर्षों के लिए यह राशि 6.5 प्रतिशत प्रति वर्ष निर्धारित की गई है. इस कॉन्ट्रैक्ट में 1,549.66 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय, 929.79 करोड़ रुपये का परिचालन व्यय और मौजूदा नेटवर्क के लिए 523.53 करोड़ रुपये का परिचालन व्यय शामिल है, इस प्रकार कुल 3002.99 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. 

 

ये भी पढ़ें:

Air India समेत हर एयरलाइंस में होली ऑफर, जानिए टिकट बुक करते समय कैसे पा सकते हैं शानदार छूट



Source


Share

Related post

ICAI may review fin statements of IndusInd – The Times of India

ICAI may review fin statements of IndusInd –…

Share NEW DELHI: Chartered accountants’ apex body ICAI may review the financial statements of IndusInd Bank, which is…
Centre sets tough conditions for India entry by Starlink – The Times of India

Centre sets tough conditions for India entry by…

Share NEW DELHI: The Centre has asked Elon Musk’s satellite venture Starlink to set up a control centre…
Retail CPI inflation eases to 7-month low of 3.61% in February; January IIP growth at 5% – The Times of India

Retail CPI inflation eases to 7-month low of…

Share Retail inflation or Consumer Price Index (CPI) inflation for the month of February eased to a 7-month…