• April 4, 2025

छावा-सिकंदर में उलझ के रह गए लोग, उधर ‘द डिप्लोमैट’ ने चुपचाप निकाला बजट का 180% !

छावा-सिकंदर में उलझ के रह गए लोग, उधर ‘द डिप्लोमैट’ ने चुपचाप निकाला बजट का 180% !
Share

The Diplomat Box Office Collection Day 22: जॉन अब्राहम और सादिया खतीब की फिल्म द डिप्लोमैट के बारे में सुनकर आपको हैरानी होगी कि ये फिल्म अब भी सिनेमाहॉल में लगी हुई है और बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. ज्यादातर सिनेमाप्रेमी छावा, एल2 एम्पुरान और हाल में आई सिकंदर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में ही उलझे रह गए और इस बीच चुपचाप द डिप्लोमैट कमाई करती रही.

फिल्म न सिर्फ कमाई करती रही बल्कि कई नए रिकॉर्ड भी बनाती रही. फिल्म को आज बॉक्स ऑफिस पर टिके हुए 22 दिन हो चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

द डिप्लोमैट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
द डिप्लोमैट ने ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, पहले हफ्ते में 19.45 करोड़, दूसरे हफ्ते 10.68 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 5.30 करोड़ रुपये कमाते टोटल 35.43 करोड़ रुपये बटोर लिए. वहीं फिल्म की आज की कमाई रात 10:35 बजे तक 40 लाख हो चुकी है. यानी फिल्म ने कुल मिलाकर अभी तक टोटल 35.83 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

द डिप्लोमैट बनी 2025 की चौथी हाईएस्ट ग्रॉसर
साल 2025 की फिल्मों में नजर डालें तो छावा 610 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. इसके अलावा, दूसरे नंबर पर स्काई फोर्स है जिसने 112.75 करोड़ कमाए. और तीसरे नंबर पर सलमान की फिल्म सिकंदर है जिसने करीब 93 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

इस साल आई ज्यादातर बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप रहीं. सिर्फ शाहिद की देवा ही है जो 33.9 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच पाई थी. अब द डिप्लोमैट ने इसे पीछे करते हुए चौथी जगह अपने नाम कर ली है.

द डिप्लोमैट ने निकाला बजट से ज्यादा

फिल्मीबीट के मुताबिक, द डिप्लोमैट को करीब 20 करोड़ रुपये में बनाया गया है. इसका प्रॉफिट पर्संटेज देखें तो ये फिल्म अपने बजट से करीब 180 प्रतिशत ज्यादा कमा चुकी है. एक तरफ जहां सलमान खान जैसे स्टार की फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पा रही है, वहीं छोटे बजट की फिल्म ने पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से अपना पूरा बजट भी निकाल लिया है और अब भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है.


द डिप्लोमैट के बारे में
फिल्म को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है. जॉन अब्राहम ने फिल्म में लीड रोल प्ले किया है जो पाकिस्तान में एक इंडियन डिप्लोमैट बने हुए हैं. सादिया खतीब ने पाकिस्तान में फंसी इंडियन लड़की उजमा अहमद का रोल प्ले किया है. बता दें कि ये फिल्म रियल लाइफ घटना पर बेस्ड है.




Source


Share

Related post

Rishab Shetty’s ‘Kantara: A Legend Chapter 1’ fails to beat Ashwin Kumar’s Mahavtar Narsimha’s sixth week collection | – The Times of India

Rishab Shetty’s ‘Kantara: A Legend Chapter 1’ fails…

Share Rishabh Shetty’s Kantara 2 continues its strong run, but it couldn’t match the exceptional sixth-week hold of…
Shah Rukh Khan visits Dharmendra in hospital amid health concerns – WATCH | – The Times of India

Shah Rukh Khan visits Dharmendra in hospital amid…

Share Bollywood superstar Shah Rukh Khan made his way to the Breach Candy Hospital in Mumbai, late Monday…
Dharmendra Health Live: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, कई दिनों से ICU में दिग्गज एक्टर हेल्थ अपडेट

Dharmendra Health Live: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, कई…

Share<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की हालत गंभीर है. एक्टर पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी…