• April 23, 2025

तुर्की में आया जोरदार भूकंप, डोल गई धरती, हजारों घरों को कराया गया खाली; जानें कितनी थी तीव्रता

तुर्की में आया जोरदार भूकंप, डोल गई धरती, हजारों घरों को कराया गया खाली; जानें कितनी थी तीव्रता
Share

Earthquake in Turkey: तुर्किये के इस्तांबुल में बुधवार (23 अप्रैल 2025) को 6.2 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया. इसका केंद्र इस्तांबुल के पास मरमारा सागर में था. तुर्की की एएफएडी आपदा एजेंसी ने बताया कि इस शहर में हाल के वर्षों में आया यह सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता की पुष्टि की और बताया कि यह 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया था.

हजारों बिल्डिंग को खाली कराया गया

भूकंप का केंद्र इस्तांबुल से करीब 40 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में मरमरा सागर में स्थित था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हजारों बिल्डिंग को खाली कराया गया है. इस भूकंप का असर बुल्गारिया, ग्रीस और रोमानिया जैसे पड़ोसी देशों में भी महसूस किए गए. भूकंप के झटके से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई, लोग दहशत में आ गए.

घरों से बाहर भागे लोग

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं. लोग चीखते-चिल्लाते हुए सड़कों पर आ गए और इधर-उधर भागने लगे. फिलहाल किसी जनहानि की खबर सामने नहीं आई है. इसके बाद कई झटके आए, जिनमें से एक की तीव्रता 5.3 थी. आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने लोगों से इमारतों से दूर रहने की अपील की.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, तुर्किये के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने कहा, “इस्तांबुल के मरमारा सागर के सिलिवरी में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. एफएडी और हमारे संबंधित संस्थानों की सभी टीमों ने भूकंप के बारे में फील्ड स्कैन शुरू कर दिया, जिसे आसपास के प्रांतों में भी महसूस किया गया. अल्लाह हमारे देश और हमारे राष्ट्र को आपदाओं से बचाए.”

भूकंप के लिहाज से तुर्किये संवेदनशील 

तुर्किये कई प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों के चौराहे पर स्थित होने के कारण भूकंप के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है. यह देश दो महत्वपूर्ण फॉल्ट लाइनों – उत्तरी अनातोलियन फॉल्ट और पूर्वी अनातोलियन फॉल्ट के साथ स्थित है, जिससे भूकंपीय गतिविधि एक लगातार और गंभीर जोखिम बन जाती है.हाल ही में, 6 फरवरी, 2023 को, 7.8 तीव्रता के विशाल भूकंप और उसके शक्तिशाली झटकों ने दक्षिणी तुर्किये को तबाह कर दिया. इसमें 53,000 से अधिक लोग मारे गए और उत्तरी सीरिया में लोगों की जान गई.



Source


Share

Related post

Mecca-Medina bus crash: Control room set up in Jeddah – here are the helpline numbers | India News – The Times of India

Mecca-Medina bus crash: Control room set up in…

Share NEW DELHI: The Indian government, following the tragic bus accident near Medina in Saudi Arabia that reportedly…
CDS lashes out at defence companies: ‘Show a bit of patriotism’ | India News – The Times of India

CDS lashes out at defence companies: ‘Show a…

Share NEW DELHI: Flagging concerns that Indian arms companies were failing to deliver emergency procurements on time and…
Nowgam blast: J&K govt announces Rs 10 lakh ex-gratia for families of victims; injured to get Rs 1 lakh | India News – The Times of India

Nowgam blast: J&K govt announces Rs 10 lakh…

Share Nowgam police station blast NEW DELHI: A day after an accidental explosion at a police station in…