• April 27, 2025

SML Isuzu में 58.96 परसेंट हिस्सेदारी खरीदेगी Mahindra & Mahindra, 555 करोड़ में होगी डील

SML Isuzu में 58.96 परसेंट हिस्सेदारी खरीदेगी Mahindra & Mahindra, 555 करोड़ में होगी डील
Share

Mahindra & Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने शनिवार को एसएमएल इसुजु लिमिटेड (एसएमएल) में 58.96 परसेंट हिस्सेदारी खरीदने की जानकारी दी. कंपनी इस हिस्सेदारी की खरीद 650 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से करेगी. यह सौदा 555 करोड़ रुपये का होगा. इसके अलावा, M&M सेबी अधिग्रहण के नियमों के तहत एक खुली पेशकश भी लाएगी. यानी कि कंपनी की तरफ से एक ओपन ऑफर भी लाया जाएगा. 

हैवी व्हीकल सेगमेंट में कंपनी बढ़ा रही हिस्सेदारी

यह प्रस्तावित अधिग्रहण 3.5 टन से अधिक वजन वाले कमर्शियल सेगमेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाने की दिशा में एक कदम है, जहां M&M की बाजार हिस्सेदारी 3 परसेंट है. दूसरी ओर, 3.5 टन से कम वजन वाले LCV सेगमेंट में M&M की बाजार हिस्सेदारी 52 परसेंट है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा है कि इस अधिग्रहण से 3.5 टन से अधिक वजन वाले कमर्शियल सेगमेंट में उनकी हिस्सेदारी दोगुनी होकर 6 परसेंट हो जाएगी, जिसे वित्त वर्ष 31 तक 10-12 परसेंट और वित्त वर्ष 36 तक 20 परसेंट से अधिक करने का प्लान है. 

ट्रक और बस सेगमेंट SML Isuzu की अच्छी पोजीशन

1983 में निगमित, SML Isuzu एक लिस्टेड कंपनी है. यह एक जाना-माना मजबूत ब्रांड है और ट्रक और बस सेगमेंट में इसकी उपस्थिति पूरे देश में है. ILCV बसों के सेगमेंट में इसकी लीडिंग मार्केट पोजीशन है. बस सेगमेंट में, SML की बाजार हिस्सेदारी लगभग 16 परसेंट है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 2,196 करोड़ रुपये रहा और 179 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया गया.

इस तरह से होगा पूरा सौदा

M&M की शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, इस लेन-देन के एक हिस्से के रूप में महिंद्रा एंड महिंद्रा SMLके प्रमोटर सुमितोमो कॉरपोरेशन की 43.96 परसेंट की पूरी हिस्सेदारी खरीदेगी और अलग से  SML की पब्लिक शेयरहोल्डर Isuzu Motors Ltd की 15 परसेंट हिस्सेदारी खरीदेगी. इस तरह से पूरी खरीद 555 करोड़ रुपये में होगी. सेबी अधिग्रहण विनियमों के अनुसार, M&M SML के एलिजिबल पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 26 परसेंट तक हिस्सेदारी की खरीद के लिए एक अनिवार्य ओपन ऑफर लाएगी. 

 

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों की कीमतें जान रह जाएंगे हैरान, भारत से कई गुना ज्यादा है महंगाई



Source


Share

Related post

Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know About India’s Nutrition Mission

Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know…

Share Last Updated:July 07, 2025, 16:30 IST Poshan Abhiyaan uses alignment of multiple ministries, frontline workers, technology and…
जुलाई की हल्की शुरुआत, निफ्टी 25,500 के ऊपर बंद, लेकिन स्मॉल और मिडकैप में दिखी गिरावट

जुलाई की हल्की शुरुआत, निफ्टी 25,500 के ऊपर…

Share<p style="text-align: justify;">जुलाई महीने की शुरुआत शेयर बाजार के लिए कुछ खास जोशभरी नहीं रही. मंगलवार को भारतीय…
इन शहरों में घर खरीदना हुआ सस्ता, दिल्ली-NCR की प्रॉपर्टी को लेकर रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

इन शहरों में घर खरीदना हुआ सस्ता, दिल्ली-NCR…

Share अगर आप भी घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो 2025 आपके लिए अच्छा समय हो…