• May 14, 2025

भारत ने लिया एक्शन तो फिर घबराया पाकिस्तान, भारतीय अधिकारी को बुलाकर कहा- ’24 घंटे में…’

भारत ने लिया एक्शन तो फिर घबराया पाकिस्तान, भारतीय अधिकारी को बुलाकर कहा- ’24 घंटे में…’
Share

India Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद भी तनाव कम नहीं हुआ है. भारत के डिप्लोमैटिक एक्शन के बाद अब पाकिस्तान ने भी एक भारतीय राजनयिक पर कार्रवाई की है. पाकिस्तान ने मंगलवार (13 मई 2025) को भारतीय उच्चायोग के एक सदस्य पर विशेषाधिकार प्राप्त स्थिति के विपरीत गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए उन्हें ‘‘अवांछित व्यक्ति’’ घोषित कर दिया. विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में यह भी कहा गया कि संबंधित अधिकारी को 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान छोड़ने का निर्देश दिया गया है.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ‘‘पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय उच्चायोग के एक सदस्य को उसकी विशेषाधिकार प्राप्त स्थिति के विपरीत गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है.’’ बयान में कहा गया भारतीय उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय में बुलाया गया और इस फैसले के बारे में जानकारी दी गई.

पाकिस्तानी अधिकारी को भारत ने किया निष्कासित

इससे पहले भारत ने मंगलवार को ही कथित जासूसी में संलिप्तता के कारण पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर दिया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह अधिकारी भारत में अपने राजनयिक पद की गरिमा के अनुरूप आचरण नहीं कर रहा था, इसलिए उसे 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा गया है. भारत-पाकिस्तान दोनों की तरफ से ये कार्रवाई चार दिन के सैन्य टकराव के बाद बढ़े तनाव के बीच की गई. भारत ने अधिकारी की गतिविधियों पर नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त को एक आपत्तिपत्र भी जारी किया. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी अधिकारी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जानकारी नहीं दी, लेकिन सूत्रों के अनुसार ये आरोप जासूसी के एक मामले से जुड़े हैं, जिसकी जांच पंजाब पुलिस कर रही है.

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर क्या कहा?

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत सरकार ने नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को भारत में आधिकारिक पद के अनुरूप नहीं होने वाली गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित किया है.’’ बयान में कहा गया, ‘‘अधिकारी को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है. पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को आज इस संबंध में एक आपत्तिपत्र जारी किया गया.’’

पंजाब पुलिस कर रही है जासूसी के मामले में जांच

पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना की गतिविधियों के संबंध में पाकिस्तान स्थित आकाओं को संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.



Source


Share

Related post

Delhi car blast: 35-year-old on ventilator dies; toll rises to 13 | India News – The Times of India

Delhi car blast: 35-year-old on ventilator dies; toll…

Share Doctors at Delhi govt’s Lok Nayak Hospital (LNJP) confirmed the death of Bilal (35), who, according to…
Bihar assembly elections 2025: Will Nitish continue his winning streak or Tejashwi get the crown? Results tomorrow | India News – The Times of India

Bihar assembly elections 2025: Will Nitish continue his…

Share Tejashwi Yadav and Nitish Kumar (File photo) NEW DELHI: Leaders across party lines in Bihar went into…
धमाके से 10 दिन पहले रेकी के लिए दिल्ली आया था डॉ. आदिल? पुलिस के हाथ लगा बड़ा सबूत

धमाके से 10 दिन पहले रेकी के लिए…

Share दिल्ली के लाल किला के पास हुए कार धमाके को लेकर धरपकड़ जारी है. इसी सिलसिले में…