• May 14, 2025

‘नचनिया, नशे में धुत रहती है सीमा हैदर, मैं पाकिस्तान छोड़कर आऊंगी’, अब साध्वी आस्था भड़कीं

‘नचनिया, नशे में धुत रहती है सीमा हैदर, मैं पाकिस्तान छोड़कर आऊंगी’, अब साध्वी आस्था भड़कीं
Share

Aastha Maa Targets Seema Haider: पहलगाम हमले के बाद से लोग लगातार सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस भेजने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच साध्वी और कथावाचक आस्था मां ने सीमा हैदर की नागरिकता पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि सीमा हैदर झूठ बोलकर भारत में रह रही है और भारत के तुरंत ही उसे पाकिस्तान भेज देना चाहिए. 

एक इंटरव्यू में साध्वी आस्था मां ने कहा, “नचनिया सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत में घुसी है. वह नशे में धुत रहती है और धर्म का कार्ड खेल रही है. जब तक मेरी सांस चल रही है, मुझे विश्वास है कि मैं तुम्हें पाकिस्तान बॉर्डर पर छोड़कर आऊंगी, तब तक मैं तुम्हें छोड़ूंगी नहीं.”

आस्था मां ने सीमा हैदर पर लगाए गंभीर आरोप

आस्था मां ने सीमा हैदर पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “सीमा हैदर ने 9 महीने तक खेल खेला. उसे बच्चा नहीं हुआ है, उसने पेट पर कपड़ा बांध रखा था. ये भारत में आई आतंकवादी है और इसका टारगेट राम मंदिर है. इसने पहलगाम में हमला कर एक ट्रेलर दिखाया है और अभी राम मंदिर को उड़वाना चाहती है.” उन्होंने आरोप लगाया, “इन्हें ट्रेन कर भेजा जाता है. इसका पूरा शरीर कटा हुआ है और ये पूरी तरह झूठ बोल रही है. मैं इस पाकिस्तानी घुसपैठिए को वापस भेजकर रहूंगी.”

साल 2023 में अवैध तरीके से भारत आई थी सीमा हैदर

बता दें कि साल 2023 में सीमा हैदर अवैध तरीके से अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आ गई थी. भारत आने के बाद सीमा हैदर ने नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा से शादी कर ली. सीमा ने इसी साल अपने पांचवें बच्चे को जन्म दिया है. उधर, सीमा हैदर का पूर्व पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर लगातार भारत सरकार और यूपी सरकार से सीमा की वापसी की मांग कर रहा है. पहलगाम हमले के बाद भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस अपने मुल्क भेज दिया गया. हालांकि, सीमा हैदर अभी भारत में ही अपने पति और बच्चों के साथ रह रही है. 



Source


Share

Related post

अगर कोई जंग हुई तो कैसे देंगे जवाब? दिल्ली में एयरफोर्स, नेवी और आर्मी की प्लानिंग; साउथ ब्लॉक

अगर कोई जंग हुई तो कैसे देंगे जवाब?…

Share Armed Forces Chief Conference: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजधानी दिल्ली में एकत्रित हुए थलसेना के…
Asim Munir claims assertions that Pakistan received external support during four-day conflict with India ‘incorrect’

Asim Munir claims assertions that Pakistan received external…

Share Pakistan Army Chief Asim Munir. File. | Photo Credit: AP Pakistan Army Chief Asim Munir on Monday…
Op Sindoor: Pakistan’s Asim Munir claims no ‘external support’ after India exposes axis with China & Turkey; ‘assertions factually incorrect’ | India News – Times of India

Op Sindoor: Pakistan’s Asim Munir claims no ‘external…

Share NEW DELHI: Pakistan army chief general Asim Munir on Monday rejected claims that Islamabad relied on external…