• May 14, 2025

सुनील शेट्टी से अर्जुन कपूर तक इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को फॉलो करते हैं बॉलीवुड स्टार

सुनील शेट्टी से अर्जुन कपूर तक इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को फॉलो करते हैं बॉलीवुड स्टार
Share

Mawra Hocane X Followers: भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन चल रही है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से बदला लिया है. जिसके बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. पाकिस्तानी एक्टर्स सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ पोस्ट कर रहे हैं. उन्हीं में से एक एक्ट्रेस मावरा होकेन हैं. मावरा ने भारत के ऑपरेशन को कायराना बताया है. फिर भी उन्हें बॉलीवुड के कई सितारे फॉलो करते हैं.

पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को इंडिया में बैन कर दिया गया है. इंडिया में आप उन लोगों के पोस्ट नहीं देख सकते हैं. मगर एक्स पर भी ये सेलेब्स भारत के खिलाफ जहर उगलना बंद नहीं कर रहे हैं. जहां मावरा के सनम तेरी कसम के को-स्टार हर्षवर्धन राणे ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया है वहीं कुछ लोग अभी भी उन्हें फॉलो करते हैं.

ये बॉलीवुड सेलेब्स मावरा को करते हैं फॉलो

मावरा के भारत को लेकर इतना कुछ कहने के बाद भी कई सेलेब्स ने चुप्पी साधी हुई है. एक्स पर मावरा को सुनील शेट्टी, अर्जुन कपूर, कपिल शर्मा और अथिया शेट्टी जैसे कई सितारे फॉलो करते हैं. मावरा के एक्स पर 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जिनमें से कई बॉलीवुड सितारे भी हैं.

सुनील शेट्टी से अर्जुन कपूर तक इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को फॉलो करते हैं बॉलीवुड स्टार, भारत के खिलाफ उगल चुकी है जहर

मावरा होकेन ने उगला था जहर

मावरा होकेन ने सनम तेरी कसम में काम किया था. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लिखा था- ‘पाकिस्तान पर भारत के कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं… निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है. अल्लाह हम सबकी रक्षा करे… सदबुद्धि आए.’ मावरा के इस कमेंट के बाद बाद हर्षवर्धन राणे ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था. जिसके बाद मावरा बौखला गई थीं.

हर्षवर्धन ने कहा था-मैं इस देश के सारे लोगों और आर्टिस्ट की रिस्पेक्ट करता हूं लेकिन इस तरह का कमेंट अपने देश के बारे में किए गए कमेंट्स को पढ़ने के बाद मैंने यह निर्णय लिया है कि यदि फिल्म में पुरानी कास्ट दोबारा शामिल होने जा रही है, तो मैं ‘सनम तेरी कसम’ भाग 2 का हिस्सा बनने से इनकार कर दूंगा. उसके बाद मेकर्स ने सनम तेरी कसम 2 से मावरा को हटा दिया है.

ये भी पढ़ें: Irrfan Khan Old Video: इरफान खान ने एक लाइन से पाकिस्तान को दिखाया था आईना, दुश्मन देश की कर दी थी बेइज्जती



Source


Share

Related post

सोनम कपूर के बर्थडे बैश में लगा सितारों का मेला, करीना ने येलो ड्रेस में लूटी लाइमलाइट

सोनम कपूर के बर्थडे बैश में लगा सितारों…

ShareSonam Kapoor के बर्थडे बैश में लगा सितारों का मेला, करीना ने येलो ड्रेस में लूटी लाइमलाइट, खुशी…
Kapil Sharma Makes Rare Comment About His Father: ‘Police Force Is A Thankless Job’

Kapil Sharma Makes Rare Comment About His Father:…

Share Last Updated:May 29, 2025, 11:42 IST Kapil Sharma’s father was a head constable in the Punjab Police…
‘केसरी वीर’ की स्क्रीनिंग में छाईं आकांक्षा शर्मा, सूरज पंचोली ने फैमिली संग दिया पोज

‘केसरी वीर’ की स्क्रीनिंग में छाईं आकांक्षा शर्मा,…

ShareKesari Veer Screening: गोल्डन लहंगे में छाईं आकांक्षा शर्मा, सूरज पंचोली ने फैमिली संग दिया पोज, देखें फोटोज…