• June 19, 2025

तीसरे फोन की तलाश, पुलिस ने बताया क्यों सिर्फ 2 दिन के लिए मांगी सोनम रघुवंशी और राज की कस्टडी

तीसरे फोन की तलाश, पुलिस ने बताया क्यों सिर्फ 2 दिन के लिए मांगी सोनम रघुवंशी और राज की कस्टडी
Share

Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या मामले में शिलॉन्ग की एक कोर्ट ने गुरुवार (19 जून 2025) को सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा की पुलिस हिरासत दो दिन के लिए बढ़ा दी. वहीं इस हत्या में शामिल तीन अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस ने क्यों मांगी सोनम-राज की कस्टडी?

ईस्ट खासी हिल्स के एसपी ने बताया, “हमने 2 दिन की पुलिस रिमांड मांगी है, क्योंकि हमारी टीम अभी भी इंदौर में है. जैसे-जैसे हमें उनसे और इनपुट मिलेंगे. हम इन लोगों से पूछताछ कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर हम हिरासत को कोर्ट से बढ़वा लेंगे. बाकी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सोनम और राज के साथ अपना काम पूरा करने के बाद, हम शायद बाकी तीन आरोपियों के पास वापस लौटेंगे और फिर से उनकी पुलिस हिरासत की मांग करेंगे.”

‘तीसरे फोन की तलाश में जुटी है पुलिस’

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक एसपी विवेक सिम ने कहा, “हमने फोन बरामद नहीं किए हैं. उसके पास तीन फोन थे और उनमें से दो को उसने नष्ट करके फेंक दिया और हमारी टीम अभी भी तीसरे फोन की तलाश कर रही है. संजय वर्मा ट्रूकॉलर में दर्ज एक काल्पनिक नाम है और उस सिम नंबर को रखने वाला असली व्यक्ति वास्तव में राज कुशवाहा है.”

एसपी विवेक सिम ने कहा, “एसआईटी टीम और मध्य प्रदेश पुलिस ने एर्टिगा के ड्राइवर की पहचान कर ली है. उसे बलिया ले जाना था और बलिया से एक और टैक्सी की व्यवस्था की गई थी, लेकिन बलिया का व्यक्ति उसे ले जाना नहीं चाहता था, क्योंकि उसके पास कोई दस्तावेज नहीं था, इसलिए उसने इस टैक्सी को बुलाया. टैक्सी ड्राइवर का नाम प्रमोद साह उर्फ ​​पीयूष है जो उसे फिर से लेने आया था. बलिया से वह गाजीपुर पहुंची थी.”

2 दिन में कुछ न कुछ बताएगी सोनम- राजा की मां

राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा, “सोनम दो दिन में कुछ न कुछ तो बताएगी ही क्योंकि वो गुमराह बहुत ज्यादा कर रही है. उसे पूरी सच्चाई बतानी चाहिए. जब तक वो ये नहीं बताएगी कि उसने राजा को क्यों मारा तब तक उसे हिरासत में रखना चाहिए.”



Source


Share

Related post

11 मई को शादी, 20 मई को शिलांग और 23 मई को मोबाइल ऑफ… राजा रघुवंशी के हनीमून से लेकर मर्डर तक

11 मई को शादी, 20 मई को शिलांग…

Share Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस की गुत्थी अब धीरे-धीरे सुलझती जा रही है.…
इंदौर के लापता दंपति को लेकर गाइड ने किया दावा, कहा- नवविवाहित जोड़े के साथ तीन पुरुष और भी थे

इंदौर के लापता दंपति को लेकर गाइड ने…

Share Indore Couple Missing in Meghalaya: मेघालय के एक पर्यटक गाइड ने शनिवार (7 जून) को दावा किया…
“Safeguard Indigenous Communities”: Meitei Group’s Sit-In At Manipur Bhavan In Shillong

“Safeguard Indigenous Communities”: Meitei Group’s Sit-In At Manipur…

Share Members of the Meitei community in Shillong participated in the sit-in protest Shillong: A civil society organisation…