• September 12, 2025

भारत के खिलाफ क्या होगा पाकिस्तान का गेम प्लान? कोच हेसन ने खोला राज

भारत के खिलाफ क्या होगा पाकिस्तान का गेम प्लान?  कोच हेसन ने खोला राज
Share

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरूआत आज ओमान के खिलाफ करने वाला है, लेकिन एशिया कप का असली रोमांच रविवार को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले में दिखेगा. दोनों देशों के बीच यह भिड़ंत सिर्फ क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि फैंस के लिए एक बड़ा होता है. इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने टीम की रणनीति पर बड़ा खुलासा किया है.

स्पिन को बनाया सबसे बड़ा हथियार

हेसन ने साफ किया कि यूएई की धीमी और टर्न लेने वाली पिचों पर पाकिस्तान का सबसे बड़ा दांव स्पिन गेंदबाजी होने वाला है. उन्होंने मोहम्मद नवाज को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर करार देते हुए कहा, “नवाज पिछले छह महीनों से शानदार फॉर्म में हैं. आईसीसी रैकिंग में भी वह नंबर बने हुए हैं. उनकी हैट्रिक ने अफगानिस्तान के खिलाफ फाइनल जिताया था. ऐसी पिचों पर वो भारत के खिलाफ भी ट्रंप कार्ड साबित होंगे.”

पाकिस्तान के पास नवाज के अलावा सलमान अली आगा जैसे स्पिन विकल्प भी मौजूद हैं. हालांकि अली आगा को गेंदबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपनी स्पिन का लोहा मनवाया है. हेसन का मानना है कि भारत जैसे मजबूत बल्लेबाजों के सामने उनकी स्पिन आर्मी बड़ा असर दिखा सकती है.

पांच पेसरों से भी डराने की तैयारी

अगर पिच स्पिनर्स के अनुकूल न रही तो पाकिस्तान के पास पांच तेज गेंदबाजों का बैकअप मौजूद है. कोच ने बताया कि उनकी टीम रफ्तार, रिवर्स स्विंग और वेरिएशन से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने का दम रखती है. उन्होंने कहा कि आधुनिक क्रिकेट में स्ट्राइक रेट और शुरुआती ओवर बेहद अहम हो गए हैं, इसलिए उनकी टीम उसी मानसिकता के साथ मैदान में उतरेगी.

बाबर और रिजवान पर उठे सवालों का जवाब

हाल के दिनों में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी पर सवाल उठे हैं, खासकर पावरप्ले में धीमे खेलने को लेकर. इस पर हेसन ने अप्रत्यक्ष रूप से जवाब देते हुए कहा कि टीम पावरप्ले में तेज स्ट्राइक रेट बनाए रखने पर काम कर रही है. यानी भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी आक्रामक रणनीति के साथ उतर सकती है.

सुपर संडे पर रोमांच पक्का

14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी और कोच हेसन की इस रणनीति ने मुकाबले को और भी रोचक बना दिया है. अब देखना होगा कि स्पिन का जादू काम करता है या भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान की तैयारी पर भारी पड़ते हैं.



Source


Share

Related post

New record! Rashid Khan creates history, dethrones India pacer to become … | Cricket News – The Times of India

New record! Rashid Khan creates history, dethrones India…

Share Rashid Khan (AP Photo/Ricardo Mazalan, File) Afghanistan’s Rashid Khan has surpassed India’s Bhuvneshwar Kumar to become the…
BCCI ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, ‘Handshake Controversy’ पर गिनवा दिए सारे नियम

BCCI ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, ‘Handshake Controversy’…

Share Handshake Rules In Cricket: एशिया कप 2025 में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. भारत और…
IND vs PAK: Pakistan को धोया, Pahalgam पीड़ितों को जीत समर्पित, जीत पर क्या बोले फैंस?

IND vs PAK: Pakistan को धोया, Pahalgam पीड़ितों…

Share एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान पर सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने…