• November 13, 2024

मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली और यूपी में ठंड, कश्मीर में बर्फबारी, इस राज्य में भारी बारिश

मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली और यूपी में ठंड, कश्मीर में बर्फबारी, इस राज्य में भारी बारिश
Share

Weather Forecast: देशभर में मौसम में बदलाव साफ तौर पर देखा जा सकता है. पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी ने सर्दियों का आगमन कर दिया है, जबकि मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में भी हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. हालांकि अभी इतनी ठंड नहीं आई है कि रजाई-कंबल की जरूरत पड़े. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दस दिनों तक दिल्ली में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा हालांकि तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट हो सकती है. 

पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है, लेकिन इसका दिल्ली के मौसम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. इसके अलावा राजधानी के कुछ इलाकों में आज भी सुबह धुंध का असर देखने को मिला है.

उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट
उत्तर प्रदेश में पूरवा हवाओं का असर कम होने के बाद मौसम में सुधार देखा गया है. आसमान साफ रहने के साथ-साथ रात के तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों में प्रदेश के तापमान में और गिरावट आ सकती है.  लखनऊ में कल सुबह हल्का कोहरा और धुंध देखी गई. आज का दिन साफ रहेगा और धूप खिलेगी, लेकिन रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी होने की संभावना है.  

चेन्नई में एक सप्ताह तक भारी बारिश का अनुमान
चेन्नई में सोमवार (11 नवंबर) रात से मूसलाधार बारिश हो रही है. यहां एक सप्ताह तक बारिश का पूर्वानुमान है. चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरुर, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, विल्लुपुरम जिलों, पुदुचेरी और कराईकल क्षेत्र में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हुई. 

कश्मीर में बर्फबारी का खूबसूरत दृश्य
कश्मीर में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. IMD के अनुसार अगले कुछ दिनों में कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी. साथ ही बर्फबारी से निचले इलाकों में भी ठंडक बढ़ने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि आज भी कश्मीर के कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है जो ठंड को और बढ़ा देगी.

ये भी पढ़ें: Ram Mandir Threat: ‘राम मंदिर को नुकसान पहुंचाने वालों को मिलेगी मौत’, आतंकी पन्नू की धमकी पर भड़के VHP नेता आलोक कुमार



Source


Share

Related post

Trade War: अमेरिका के सामने फुस्स हुआ ड्रैगन! ट्रंप का दावा- मीटिंग को तैयार चीन, होगी बेस्ट डी

Trade War: अमेरिका के सामने फुस्स हुआ ड्रैगन!…

Share US China Trade War: अमेरिका और चीन इस समय ट्रेड वॉर में उलझ चुका है. अमेरिका पूरी…
इस तरह से करें रिटायरमेंट प्लानिंग, 55 साल की उम्र में होंगे करोड़ों के मालिक

इस तरह से करें रिटायरमेंट प्लानिंग, 55 साल…

Share Best Retirement Plan in India: रिटायरमेंट प्लानिंग कोई ऐसी चीज नहीं है जिसके बारे में आप बुढ़ापे…
8वें वेतन आयोग से जुड़ी बड़ी खबर! CGHS वालों को कैसे मिलेगा फायदा, यहां जानिए सबकुछ

8वें वेतन आयोग से जुड़ी बड़ी खबर! CGHS…

Share 8th Pay Commission CGHS: केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन…