• December 24, 2023

5 राज्य, 110 सीटें… किसे कितना वोटशेयर और सीटें? सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे

5 राज्य, 110 सीटें… किसे कितना वोटशेयर और सीटें? सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे
Share

ABP News C Voter Survey: अगले साल अप्रैल या मई के दौरान लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद है. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होगा. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी 2024 के चुनाव में भारी जीत दर्ज करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के प्रमुख नेताओं से वोट प्रतिशत 10 फीसदी बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए कहा है. 2019 के चुनाव में बीजेपी 37 फीसदी से ज्यादा और उसके नेतृत्व वाले एनडीए को करीब 45 फीसदी वोट मिले थे.

वहीं, शनिवार (23 दिसंबर) को पार्टी की दो दिवसीय मंथन बैठक के समापन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों से कहा कि बीजेपी का ऐसा प्रदर्शन होना चाहिए कि विपक्ष स्तब्ध रह जाए.

उधर लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही कांग्रेस भी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार (23 दिसंबर) को 12 महासचिवों और 12 प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की.

इससे पहले गुरुवार (21 दिसंबर) को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हुई थी, जिसमें विपक्षी गठबंधन इंडिया को बीजेपी के खिलाफ एक प्रभावी ढाल और ताकत बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाने का संकल्प लिया गया था.

लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियों के बीच एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने पहला ओपिनियन पोल किया है, जिसमें पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक और तेलंगाना की लोकसभा सीटों और वोट प्रतिशत को लेकर अनुमान लगाया गया है. लोगों ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी हैं. मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं, छतीसगढ़ में 11, राजस्थान में 25, कर्नाटक में 28 और तेलंगाना में 17 सीटें है. इन पांच राज्यों की कुल सीटें 110 होती हैं.

सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 27-29 और कांग्रेस के 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, वोटशेयर के मामले में एमपी में बीजेपी को 58 फीसदी, कांग्रेस को 36 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी मत मिलने का अनुमान लगाया गया है.

मध्य प्रदेश का ओपिनियन पोल- किस पार्टी को मिल सकती हैं कितनी सीटें?
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 29
बीजेपी- 27-29
कांग्रेस-0-2
अन्य- 0-0

एमपी में किसे कितने वोट मिल सकते हैं? 
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 29
बीजेपी- 58%
कांग्रेस-36%
अन्य- 6%

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं. ओपिनियन पोल के मुताबिक, यहां बीजेपी को 9 से 11 सीटें, कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं वोटशेयर के मामले में छ्तीसगढ़ में बीजेपी को 55 फीसदी, कांग्रेस को 37 फीसदी और अन्य को 8 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

छत्तीसगढ़ का ओपिनियन पोल- किसे कितनी सीट?
स्रोत- सी वोटर
सीट- 11
बीजेपी- 9-11
कांग्रेस-0-2
अन्य- 0-0

छत्तीसगढ़ में किसे कितने वोट? 
स्रोत- सी वोटर
सीट- 11
बीजेपी- 55%
कांग्रेस-37%
अन्य- 8%

ओपिनियन पोल में सामने आए आंकड़ों में राजस्थान में कांग्रेस का हाल बेहद खराब नजर आता है. यहां लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. पोल के मुताबिक राज्थान की 25 सीटों में से बीजेपी को 23 से 25 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, राजस्थान में बीजेपी को 57 फीसदी वोट, कांग्रेस को 34 फीसदी वोट और अन्य को 9 फीसदी मत वोटशेयर मिल सकता है.

राजस्थान का ओपिनियन पोल- किसे कितनी सीटें?
स्रोत- सी वोटर
सीट- 25
बीजेपी- 23-25
कांग्रेस-0-2
अन्य- 0-0

राजस्थान में किसे कितने वोट?
स्रोत- सी वोटर
सीट- 25
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी- 57%
कांग्रेस-34%
अन्य- 9%

कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं. पोल के मुताबिक, कर्नाटक में बीजेपी+ को 22 से 24 सीटें और कांग्रेस को 4 से 6 सीटें मिल सकती हैं. यहां बीजेपी+ को 52 फीसदी, कांग्रेस को 43 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी मत मिलने का अनुमान लगाया गया है.

कर्नाटक का ओपिनियन पोल- किसे कितनीस सीटें?
स्रोत- सी वोटर
सीट- 28
बीजेपी+- 22-24
कांग्रेस- 4-6
अन्य- 0-0

कर्नाटक में किसे कितने वोट?
स्रोत- सी वोटर
सीट- 28
बीजेपी+- 52%
कांग्रेस- 43%
अन्य- 5%

तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटें हैं. यहां कांग्रेस की हालत बीजेपी और बीआरएस से अच्छी दिख रही है. पोल के मुताबिक, यहां बीजेपी को 1 से 3 सीटें, कांग्रेस को 9 से 11 सीटें, बीआरएस को 3 से 5 सीटें और अन्य को 1 से 2 सीटें मिल सकती हैं. वही, वोटशेयर के मामले में तेलंगाना में बीजेपी को 21 फीसदी, कांग्रेस को 38 फीसदी, बीआरएस को 33 फीसदी और अन्य को 8 फीसदी मत मिलने का अनुमान हैं. 

तेलंगाना का ओपिनियन पोल- किसे कितनी सीटें?
स्रोत- सी वोटर
सीट- 17
बीजेपी- 1-3
कांग्रेस-9-11
बीआरएस- 3-5
अन्य- 1-2

तेलंगाना में किसे कितने वोट?
स्रोत- सी वोटर
सीट- 17
बीजेपी- 21%
कांग्रेस-38%
बीआरएस-33%
अन्य- 8%

नोट- abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने 2024 का पहला ओपिनियन पोल किया है. सर्वे में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 13 ,115 लोगों से बात की गई है. सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी कांग्रेस में ही नहीं दिला पाए हक! मल्लिकार्जुन खरगे ने बनाए 12 महासचिव, लेकिन केवल एक ओबीसी को मिली जगह



Source


Share

Related post

Bihar elections phase 1: 121 seats at stake; key constituencies, top candidates | India News – The Times of India

Bihar elections phase 1: 121 seats at stake;…

Share NEW DELHI: Polling for the first phase of the Bihar Assembly elections 2025 began on Thursday morning…
कितने बाहुबलियों की पत्नियां लड़ रही हैं पहले फेज में चुनाव, जिनकी किस्मत EVM में होगी बंद?

कितने बाहुबलियों की पत्नियां लड़ रही हैं पहले…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom बिहार में पहले चरण के विधानसभा…
बिहार के भागलपुर पावर प्रोजेक्ट पर ‘पक्षपात’ के आरोपों को अडानी ग्रुप ने किया खारिज

बिहार के भागलपुर पावर प्रोजेक्ट पर ‘पक्षपात’ के…

Share Bhagalpur Power Project: बिहार के भागलपुर जिले में प्रस्तावित पावर प्रोजेक्ट को लेकर मचे राजनीतिक विवाद के…