• March 16, 2024

आयरलैंड ने अफगानियों को किया ‘पंक्चर’, पहले टी20 में दर्ज की बड़ी जीत

आयरलैंड ने अफगानियों को किया ‘पंक्चर’, पहले टी20 में दर्ज की बड़ी जीत
Share

AFG vs IRE 1st T20I Full Highlights: आयरलैंड ने पहले टी20 में अफगानिस्तान को बुरी तरह ‘पंक्चर’ कर दिया. शारजाह में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने अफगानी टीम को 38 रनों के बड़े मार्जिन से शिकस्त दी. मुकाबले में आयरलैंड ने दबदबा कायम रखा. हालांकि आयरिश टीम ज़्यादा बड़ा टोटल नहीं बना सकी थी, लेकिन फिर भी उन्होंने शानदार जीत दर्ज की. 

पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बोर्ड पर लगाए. अफगानिस्तान के सामने आयरलैंड का यह टोटल कुछ खास नहीं लग रहा था. अफगानिस्तान की शानदार बैटिंग लाइनअप को देख यही लग रहा था कि वे आसानी जीत अपने नाम कर लेंगे, लेकिन आयरिश गेंदबाज़ों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया. आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 18.4 ओवर में 111 पर ऑलआउट कर जीत अपने नाम कर ली. 

बेहद खराब रही अफगानिस्तान की बैटिंग 

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम ने पारी की पहली ही गेंद पर रहमनुल्लाह गुरबाज़ (00) के रूप में विकेट गंवा दिया. फिर दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें सेदिकुल्ला अटल (01) के रूप में दूसरा झटका लगा और अगली गेंद पर अज़मतुल्लाह ओमरज़ई बोल्ड होकर गोल्डन डक का शिकार हुए. 

फिर कुछ देर पारी संभली, लेकिन सातवें ओवर में अफगानिस्तान ने मोहम्मद इशाक के रूप में चौथा विकेट गंवा दिया, जो अच्छी पारी की तरफ बढ़ रहे थे. इशाक ने 22 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 32 रनों की पारी खेली. इसके बाद 9वें ओवर में 49 रन के स्कोर पर टीम ने पांचवां विकेट इब्राहिम जादरान के रूप में खोया, जिन्होंने 1 चौके की मदद से 11 (16 गेंद) रन बनाए. 

फिर आगे बढ़ते हुए टीम को छठा झटका एजाज अहमद अहमदजई के रूप में 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा, जिन्होंने 17 गेंदों में 1 चौका लगाकर 16 रन स्कोर किए.  फिर अगली गेंद पर नांगेलिया खरोट गोल्डन डक का शिकार होकर पवेलियन लौटे. इसके बाद 15वें ओवर में स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी 21 गेदों में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान राशिद खान (05) 17वें ओवर में और नवीन उल हक 19वें ओवर में 10वें विकेट के रूप में 13 रन बनाकर चलते बने. इस तरह अफगान टीम 111 रन के स्कोर पर सिमट गई.  

ऐसी रही आयरलैंड की बॉलिंग

आयरलैंड के लिए इस दौरान बेंजामिन व्हाइट ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा जोशुआ लिटिल ने 3 विकेट चकाए. वहीं 2 सफलताएं बैरी मैकार्थी और 1 मार्क अडायर को मिली. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: ‘अबकी बार RCB…’, आईपीएल से पहले दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, वजह बताने से किया इंकार



Source


Share

Related post

झारखंड ने 5 ओवर से पहले ही जीता 20 ओवर का मैच, ईशान किशन ने 9 छक्के लगाकर किया कमाल

झारखंड ने 5 ओवर से पहले ही जीता…

Share Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Jharkhand Vs Arunachal Pradesh: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali…
South Africa vs Sri Lanka 1st Test Day 3 LIVE Score Updates Scorecard | Cricket News

South Africa vs Sri Lanka 1st Test Day…

Share SA vs SL 1st Test Day 3 LIVE Score Updates© AFP South Africa vs Sri…
RCB का साथ छूटने से भावुक हुए मोहम्मद सिराज, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा खास मैसेज 

RCB का साथ छूटने से भावुक हुए मोहम्मद…

Share Mohammed Siraj Emotional Video For RCB: मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 में आरसीबी नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस के…