• March 16, 2024

आयरलैंड ने अफगानियों को किया ‘पंक्चर’, पहले टी20 में दर्ज की बड़ी जीत

आयरलैंड ने अफगानियों को किया ‘पंक्चर’, पहले टी20 में दर्ज की बड़ी जीत
Share

AFG vs IRE 1st T20I Full Highlights: आयरलैंड ने पहले टी20 में अफगानिस्तान को बुरी तरह ‘पंक्चर’ कर दिया. शारजाह में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने अफगानी टीम को 38 रनों के बड़े मार्जिन से शिकस्त दी. मुकाबले में आयरलैंड ने दबदबा कायम रखा. हालांकि आयरिश टीम ज़्यादा बड़ा टोटल नहीं बना सकी थी, लेकिन फिर भी उन्होंने शानदार जीत दर्ज की. 

पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बोर्ड पर लगाए. अफगानिस्तान के सामने आयरलैंड का यह टोटल कुछ खास नहीं लग रहा था. अफगानिस्तान की शानदार बैटिंग लाइनअप को देख यही लग रहा था कि वे आसानी जीत अपने नाम कर लेंगे, लेकिन आयरिश गेंदबाज़ों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया. आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 18.4 ओवर में 111 पर ऑलआउट कर जीत अपने नाम कर ली. 

बेहद खराब रही अफगानिस्तान की बैटिंग 

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम ने पारी की पहली ही गेंद पर रहमनुल्लाह गुरबाज़ (00) के रूप में विकेट गंवा दिया. फिर दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें सेदिकुल्ला अटल (01) के रूप में दूसरा झटका लगा और अगली गेंद पर अज़मतुल्लाह ओमरज़ई बोल्ड होकर गोल्डन डक का शिकार हुए. 

फिर कुछ देर पारी संभली, लेकिन सातवें ओवर में अफगानिस्तान ने मोहम्मद इशाक के रूप में चौथा विकेट गंवा दिया, जो अच्छी पारी की तरफ बढ़ रहे थे. इशाक ने 22 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 32 रनों की पारी खेली. इसके बाद 9वें ओवर में 49 रन के स्कोर पर टीम ने पांचवां विकेट इब्राहिम जादरान के रूप में खोया, जिन्होंने 1 चौके की मदद से 11 (16 गेंद) रन बनाए. 

फिर आगे बढ़ते हुए टीम को छठा झटका एजाज अहमद अहमदजई के रूप में 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा, जिन्होंने 17 गेंदों में 1 चौका लगाकर 16 रन स्कोर किए.  फिर अगली गेंद पर नांगेलिया खरोट गोल्डन डक का शिकार होकर पवेलियन लौटे. इसके बाद 15वें ओवर में स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी 21 गेदों में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान राशिद खान (05) 17वें ओवर में और नवीन उल हक 19वें ओवर में 10वें विकेट के रूप में 13 रन बनाकर चलते बने. इस तरह अफगान टीम 111 रन के स्कोर पर सिमट गई.  

ऐसी रही आयरलैंड की बॉलिंग

आयरलैंड के लिए इस दौरान बेंजामिन व्हाइट ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा जोशुआ लिटिल ने 3 विकेट चकाए. वहीं 2 सफलताएं बैरी मैकार्थी और 1 मार्क अडायर को मिली. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: ‘अबकी बार RCB…’, आईपीएल से पहले दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, वजह बताने से किया इंकार



Source


Share

Related post

IPL से पहले दिखा राहुल द्रविड़ का फौलादी इरादा, हर कोई कर रहा तारीफ

IPL से पहले दिखा राहुल द्रविड़ का फौलादी…

Share Rahul Dravid Viral Video: राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ अपने जमाने के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों…
WPL 2025: Harmanpreet Kaur, Bowlers Guide Mumbai Indians To 9-Run Win Over Gujarat Giants | Cricket News

WPL 2025: Harmanpreet Kaur, Bowlers Guide Mumbai Indians…

Share Harmanpreet Kaur’s fluent half-century was backed by an exceptional bowling performance as Mumbai Indians beat…
One final push: Let’s go and get this one, says Shubman Gill ahead of Champions Trophy final | Cricket News – The Times of India

One final push: Let’s go and get this…

Share Shubman Gill (Photo: BCCI video grab) India will take on New Zealand in the final of the…