• February 4, 2024

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भरी लोकसभा चुनाव के लिए हुंकार, इन तीन सीटों पर जीत का किया दावा

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भरी लोकसभा चुनाव के लिए हुंकार, इन तीन सीटों पर जीत का किया दावा
Share

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी जुट गए हैं. ओवैसी इस बार भी तेलंगाना से बाहर बिहार में ज्यादा फोकस कर रहे हैं.

एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, मैं लोगों से एआईएमआईएम को मजबूत करने का आग्रह करता हूं, क्योंकि हम संसद में आपकी आवाज उठाना जारी रखेंगे. मुझे विश्वास है कि आगामी संसदीय चुनावों में हमारे उम्मीदवार हैदराबाद, औरंगाबाद और किशनगंज से जीतेंगे.

हैदराबाद से असुद्दीन ओवैसी हैं सांसद

हैदराबाद लोकसभा सीट से AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी अभी सांसद हैं. उन्होंने साल 2019 के चुनाव में इस सीट पर भाजपा के डॉ. भगवंत राव को 3 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. 2019 में उनकी लगातार चौथी जीत थी. ओवैसी इस सीट पर 2004 से जीतते आ रहे हैं. हैदराबाद सीट परपंरागत रूप से एआईएमआईएम का गढ़ रहा है. यह सीट अल्पसंख्यक बहुल है और यहां 1984 से एआईएमआईएम का दबदबा है.

किशनगंज सीट का हाल

किशनगंज सीट पर अभी कांग्रेस के मोहम्मद जावेद सांसद हैं. 2019 में इन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी को 19 लाख 4 हजार 612 वोटों से हराया था. इस एरिया में एआईएमआईएम का वोट बैंक बहुत अच्छा है. बिहार में पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट के आसपास की 5 विधानसभा सीटों पर एआईएमआईएम के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. हालांकि बाद में इनमें से 4 विधायक आरजेडी में शामिल हो गए थे.

औरंगाबाद सीट का हाल

औरंगाबाद लोकसभा सीट की बात करें तो बीजेपी के सुशील कुमार सिंह यहां से सांसद हैं. इन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी को 66347 वोटों से हराया था. औरंगाबाद में भी मुस्लिम वोटरों की संख्या अधिक है. यही वजह है कि ओवैसी यहां 2024 के लोकसभा चुनावों में जीत का दावा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

Indian Coast Guard: समुद्र में गिरे युवक को इंडियन कोस्ट गार्ड ने बचाया, कम रोशनी में 3 घंटे चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन




Source


Share

Related post

‘Congress has sworn to insult her’: BJP on AI video of PM Modi’s mother; blames Rahul Gandhi’s ‘arrogance’ | India News – The Times of India

‘Congress has sworn to insult her’: BJP on…

Share PM Modi and his mother Heeraben Modi (File photo) NEW DELHI: The BJP on Thursday slammed the…
‘कर्नाटक ईवीएम-वीवीपैट के पारदर्शी मूल्यांकन के लिए तैयार’, प्रियांक खरगे का EC को पत्र

‘कर्नाटक ईवीएम-वीवीपैट के पारदर्शी मूल्यांकन के लिए तैयार’,…

Share कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि राज्य न्यायिक और उद्योग निगरानी में इलेक्ट्रॉनिक…
‘Disrespect to constitution’: EC hits back at Rahul Gandhi’s ‘vote theft’ allegations; says Bihar SIR ‘transparent’ | India News – Times of India

‘Disrespect to constitution’: EC hits back at Rahul…

Share NEW DELHI: The Election Commission of India on Sunday hit back at Congress MP Rahul Gandhi and…