• January 30, 2025

अमेरिका विमान हादसे में 19 की मौत, 64 लोग थे सवार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अमेरिका विमान हादसे में 19 की मौत, 64 लोग थे सवार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Share

US Plane Crash: वॉशिंगटन डीसी में के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से टकराकर पोटोमैक नदी में गिरा. इस विमान में लगभग 64 लोग सवार थे, जिसमें से 4 क्रू मेंबर थे. BNO की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के बाद 4 लोगो को रेस्क्यू भी कर लिया गया है. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 19 लोगों की डेड बॉडी नदी में निकाली जा चुकी है. हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या इससे ज्यादा बढ़ सकती है.

अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) का यह विमान विचिटा, कैनसस (Wichita, Kansas) से उड़ान भरकर वॉशिंगटन डीसी की ओर आ रहा था. रनवे पर लैंडिंग (Landing on Runway) के दौरान यह विमान सैन्य हेलीकॉप्टर (Military Helicopter) से टकरा गया. चश्मदीदों के अनुसार, विमान के दाईं ओर अचानक झुकने के बाद इसमें आग लग गई (Fire in Plane) और वह तेज़ी से नदी में गिर गई

डीसी पुलिस (DC Police) का बयान
डीसी पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस हादसे में मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग (MPD) का हेलीकॉप्टर शामिल नहीं था. एमपीडी (MPD) इस आपातकालीन स्थिति में अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में सहयोग कर रही है.

चश्मदीदों का बयान
घटना के समय मौजूद कुछ चश्मदीदों ने CNN बताया कि “जब मैंने प्लेन को देखा, तो यह सामान्य लग रहा था. लेकिन कुछ ही सेकंड में यह 90 डिग्री से अधिक झुका (Tilted 90 Degrees) और इसके नीचे चिंगारियां निकलने लगीं (Sparks from Aircraft). फिर अचानक टकराने के बाद आग लग गई.

अमेरिकन एयरलाइंस के सीईओ का बयान
हादसे के बाद अमेरिकन एयरलाइंस के सीईओ रॉबर्ट इसो ने डीसीए दुर्घटना के बारे में एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि मुझे दुर्घटना में शामिल लोगों के बारे में चिंता हो रही है. हमारी कंपनी हर तरह की मदद करने को तैयार है. इसके लिए अमेरिकन एयरलाइंस के टोल फ्री नंबर 800-679-8215 पर कॉल कर सकते हैं. अमेरिका के बाहर से कॉल करने वाले लोग अतिरिक्त फ़ोन नंबरों के लिए news.aa.com पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: US में बड़ा हादसा, यात्री विमान सेना के हेलीकॉप्टर से टकराया, वॉशिंगटन एयरपोर्ट बंद




Source


Share

Related post

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED का छापा, 14 लोकेशन पर चल रहा सर्च ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर…

Share Bhupesh Baghel: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज (10 मार्च) सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता…
‘Despicable acts’: MEA condemns vandalism at a Hindu Temple in California | India News – The Times of India

‘Despicable acts’: MEA condemns vandalism at a Hindu…

Share Hindu temple in Chino Hills (File photo from BAPS website) NEW DELHI: The ministry of external affairs…
2 दिन 1000 से ज्यादा हत्याएं, हर तरफ शव ही शव… इस मुस्लिम देश में क्यों शुरू हुआ खूनी खेल?

2 दिन 1000 से ज्यादा हत्याएं, हर तरफ…

Share Syria Revenge Killing: सीरिया में बीते दो दिनों से जारी हिंसा में हजार से भी ज्यादा लोग मारे…