- April 8, 2025
कश्मीर पहुंचे अमित शाह ने की कीर्ति चक्र सम्मानित पुलिसकर्मी हुमायूं भट के परिवार से मुलाकात?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को 2023 में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं मुजम्मिल भट के परिवार से मुलाकात की. श्रीनगर के राजभवन में हुए इस मुलाकात में शाह ने भट की विधवा फातिमा और उनके 20 महीने के बेटे अशहर से शिष्टाचार भेंट की.
हुमायूं मुजम्मिल भट को मरणोपरांत देश का दूसरा सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार, कीर्ति चक्र, प्रदान किया गया था. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने भट के पिता, रिटायर्ड पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) गुलाम हसन भट से भी मुलाकात की और उनके साथ करीब 20 मिनट बिताए.
कश्मीर पहुंचे अमित शाह
अमित शाह सोमवार को जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे और श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सीधे भट के हुमहामा स्थित घर गए. शाह के दौरे के दौरान पूरे कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके. केंद्रीय गृह मंत्री मंगलवार को कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए शीर्ष सुरक्षा बलों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और एक अलग बैठक में घाटी में चल रही विकास परियोजनाओं की भी समीक्षा करेंगे.
कौन है हूमायूं मुजम्मिल भट
हुमायूं मुजम्मिल भट एक वीर और बहादुर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) थे, जिन्होंने कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. वह कश्मीर के एक प्रमुख पुलिस अधिकारी गुलाम हसन भट के बेटे थे, जो खुद एक रिटायर्ड पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) थे.
भट की शहादत 2023 में हुई थी, जब वह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ एक ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए. इस ऑपरेशन में वह और उनके साथी सुरक्षाकर्मी आतंकवादियों से बहादुरी से लड़े और इसमें उन्होंने अपनी जान गंवाई. हुमायूं भट की वीरता और उनकी शहादत ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया. उन्हें मरने के बाद कीर्ति चक्र, जो भारत का दूसरा सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार है, से सम्मानित किया गया.