• February 25, 2024

554 रेलवे स्टेशन बनेंगे मॉडर्न, पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन 

554 रेलवे स्टेशन बनेंगे मॉडर्न, पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन 
Share

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का उद्घाटन करेंगे. इस पर लगभग 41 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसमें उत्तर रेलवे के 43 रेलवे स्टेशन और 92 आरओबी/आरयूबी भी शामिल हैं. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास के लिए अब तक 1318 स्टेशनों की पहचान की जा चुकी है.

इन राज्यों में बनेंगे आरओबी 

उत्तर रेलवे (Northern Railways) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 92 आरओबी/आरयूबी में से उत्तर प्रदेश में 56, हरियाणा में 17, पंजाब में 13, दिल्ली में 04, हिमाचल प्रदेश में 01 और जम्मू-कश्मीर में 01 आरओबी/आरयूबी हैं. लखनऊ मंडल में इनकी संख्या 43, दिल्ली में 30, फिरोजपुर में 10, अंबाला में 07 और मुरादाबाद में 02 है. रेलवे ने रेलवे क्रॉसिंग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और अंडरपास बनाए हैं. 

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन को मॉडर्न बनाया जा रहा है. इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों के लिए मास्टर प्लान तैयार कर सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. इनमें वेटिंग रूम, अच्छे कैफेटेरिया और रिटेल सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. साथ ही प्लेटफॉर्म का विकास भी किया जा रहा है. चौड़ी सड़कें, साइनेज, पैदल मार्ग, पार्किंग एरिया और प्रकाश व्यवस्था विकसित की जाएंगी. साथ ही स्टेशनों पर दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं. मौजूदा सुविधाओं को भी मॉडर्न बनाया जा रहा है. भारतीय रेल से रोजाना 2 करोड़ और सालाना 800 करोड़ यात्री सफर करते हैं. साथ ही अरबों रुपये के माल की चलाई भी रेलवे के जरिए की जाती है. 

आरओबी और अंडरपास के लाभ 

आरओबी और अंडरपास से भीड़भाड़ में कमी आती है. इनसे रेलवे क्रॉसिंग पर भीड़ को कम करने में मदद मिलती है. साथ ही यातायात सुचारू हो जाता है. वाहनों और रेलगाड़ियों के बीच दुर्घटनाओं का खतरा कम हो जाता है. यात्रा में देरी नहीं होती और समय भी कम लगता है. आसपास के इलाके विकसित होते हैं और व्यापारिक गतिविधियां बढ़ती हैं. साथ ही पर्यावरण में भी सुधार होता है.  

ये भी पढ़ें 

Reliance Disney Deal: रिलायंस और डिजनी हुए एक, डील के चलते एंटरटेनमेंट सेक्टर में मचेगी उथलपुथल



Source


Share

Related post

PM Modi Arrives In Brazil To Attend G20 Summit After Nigeria Visit

PM Modi Arrives In Brazil To Attend G20…

Share Rio de Janeiro: Prime Minister Narendra Modi arrived in Brazil on Monday on the second leg of…
Coldplay adds fourth show in Ahmedabad for India tour 2025; tickets to go on sale on November 16 – Details Inside | – Times of India

Coldplay adds fourth show in Ahmedabad for India…

Share Heads up Coldplay fans! The British rock band on Wednesday announced a fourth show, set to take…
PM Narendra Modi congratulates Navin Ramgoolam on winning Mauritius’ elections | India News – Times of India

PM Narendra Modi congratulates Navin Ramgoolam on winning…

Share NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on Monday congratulated Dr. Navin Ramgoolam in a telephonic exchange following…